
महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा मंच से हुए भावुक
इलाहाबाद यूपी की राजधानी लखनऊ में आज देश के बड़े उद्योगपतियों के महाकुंभ का आगाज हुआ ।जिसमे जिसमें देश के नामी गिरामी कंपनियों के मालिकान और बड़े अधिकारी शामिल हुए । इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल राम नाईक सहित केंद्र और राज्य के तमाम वरिष्ठ नेता और मंत्री साथ ही देश के वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट्स शामिल हुए।इस कार्यक्रम में देश के दिग्गज उद्योगपतियों ने उत्तर प्रदेश में अपनी इन्वेस्टमेंट प्लान को साझा किया । साथ ही प्रदेश को करोड़ों रुपए की सौगात दे गए ।जिससे ना केवल रोजगार बढ़ेगा बल्कि प्रदेश का विकास होगा ।
इन्वेसटर्स समिट 2018 के कार्यक्रम में आए महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी सभी उद्योगपतियों की तरह विशिष्ट जनों को संबोधित करते हुए ।उत्तर प्रदेश के साथ ही गंगा यमुना तहजीब के शहर इलाहाबाद से अपना रिश्ता और प्यार साझा किया। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप एक ऐसा समूह और कम्पनी जिसका नाम पूरे भारत में हर गरीब हर किसान की जुबान पर होता है । जिसकी पहुँच देश के हर खेत खलिहान तक है। भारत के नंबर वन ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा मंच पर आएं ,और सम्बोधित करते हुए । बेहद भावुक हो गए , आनंद महिंद्रा ने संबोधन में कहा कि महिंद्रा ने पूरी दुनिया में भारत का नाम किया । लेकिन अब घर वापस आये है ।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयर मैंन आनंद महिंद्रा मंच पर आए और बेहद भावुक हो गए ।महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप देश बड़ा औद्योगिक घराना है।उन्होंने कहा कि इधर उधर भटक कर एक बार फिर अपने घर को वापस लौट आएं उनका यह कहना और हाल में बैठे विशिष्टजनों सहित आम लोगों के लिए सीधे जुड़ने का मौका था । और पूरा हॉल तालियों की आवाज़ से गूंज उठा और उनका स्वागत किया। आनंद महिंद्रा ने बताया कि उनकी मां इलाहाबाद की रहने वाली हैं । और उनकी शिक्षा दीक्षा लखनऊ में हुई थी । वह अपनी मेहनत से लखनऊ के आईटी कॉलेज में इतिहास की प्रोफेसर बनी । आनंद महिंद्रा ने कहा की मुझे बोलते हुए गर्व महसूस हो रहा है और अच्छा भी लग रहा है कि मैं अपने घर लौट आया।
Published on:
21 Feb 2018 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
