
अनुप्रिया पटेल और डॉ. आरके वर्मा
इलाहाबाद. BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मिशन 2017 की शुरुआत करते हुए संकेत दिये कि अनुप्रिया पटेल को ही एनडीए के पिछड़े चेहरे के तौर पर आगे रखा जाएगा तो इसके उनकी ही पार्टी के विधायक ने बगावत कर डाली। यह विधायक हैं अनुप्रिया पटेल की पार्टी के प्रतापगढ़ जिले से विधायक डॉ. आरके वर्मा। उन्होंने न सिर्फ अनुप्रिया पटेल पर तीखा हमला किया, बल्कि सोशल साइट पर यहां तक लिख दिया कि जो मां की नहीं हई वह कुर्मी समाज और भाजपा की क्या होगी। साथ ही लिखा है कि प्रदेश में कोई केशव मौर्य का विकल्प नहीं हो सकता।
दरअसल सोशल मीडिया पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल में से बेहतर विकल्प चुनने को लेकर चर्चा चल रही थी। विधायक ने केशव प्रसाद मौर्य की जगह अनुप्रिया पटेल को प्रमोट करने वाली पोस्ट पर कमेंट किया था। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में केशव प्रसाद मौर्य का कोई विकल्प नहीं हो सकता। यही नहीं उन्होंने इस दौरान कमेंट कर अपनी पार्टी की नेता और केन्द्र में मंत्री अनुप्रिया पटेल पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने लिखा कि जो मां की न हुई, वह कुमी समाज का क्या होगा। विधायक ने यहां तक आरोप लगाया है कि मंत्री बनने के बाद अनुप्रिया पटेलका रवैया बदल गया है। पोस्ट में लिखा है कि वह सिर्फ कुर्मी समाज के वोटों की सौदेबाजी करती हैं, जिससे पार्टी कार्यकर्ता और सोनेलाल पटेल से जुड़े लोग बेहद दुखी हैं।
विधायक वर्मा ने पत्रिका से खास बातचीत में केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उनके पति आशीष सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करने की बात कही थी। उनका आरोप है कि मंत्री बनने के बाद अनुप्रिया पटेल सोनेलाल पटेल के सपने और मिशन को भूल गई हैं। कहा है कि पार्टी नेतृत्व ने अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं किया तो विधायक अपना नया रास्ता चुनने को मजबूर होंगे। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य की तारीफ करते हुए उन्हें समाज और कार्यकर्ताओं का सच्चा हितैषी बताया है। बताते चलें कि डॉ. आरके वर्मा ने पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह की वजह से लखनऊ में आयोजित सोनेलाल पटेल जयंती में भी नहीं गए थे। विधायक की खुलेआम बगावत के बाद अब अपना दल की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गयी है, जिससे सियासी पारा गर्म हो गया है।
By Prasoon Pandey
Published on:
08 Jul 2018 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
