
उमेश पाल हत्याकांड जांच में असद के मोबाइल से एक वीडियो मिला है। इसमें वह एक छात्र की पिटाई करता दिख रहा है।
Atique Ahmad News: अतीक अहमद के बेटे असद और लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम का ऑडियो वायरल है। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को पूछताछ के लिए उठा लिया है। इसी बिल्डर से रंगदारी मांगने के मामले में अतीक पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जो ऑडियो वायरल है उसमें असद और मोहम्मद मुस्लिम बात कर रहे हैं।
ऑडियो में सुना जा सकता है कि मोहम्मद मुस्लिम असद से मिलने बच रहा है। उमेशपाल हत्याकांड का मास्टरमाइंड अतीक के तीसरे नंबर का बेटा असद था। जिसे 13 अप्रैल को यूपी एसटीएफ ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया।
यह भी पढ़ें: जब मंच से अखिलेश यादव ने अतीक को दिया झटक, माफिया के लिए सपा में बंद हो गए थे दरवाजे
असद और मुस्लिम के बीच बातचीत की ऑडियो वायरल
मंगलवार को असद और मोहम्मद मुस्लिम के दो ऑडियो वायरल हुए। बातचीत में मोहम्द मुस्लिम असद से मिलने से बच रहा था। साथ ही असद मोहम्द मुस्लिम को जेल में बंद बड़े भाई उमर से कचहरी में मिलने आने के लिए कह रहा था। इस पर मुस्लिम कहता है कि जो संदेश हो बता दो लेकिन वहां पर मत बताओ। इसी बातचीत में इमरान नाम के व्यक्ति का भी जिक्र किया गया।
वायरल ऑडियो में असद कह रहा है कि आपके यानी मोहम्मद मुस्लिम के फ्लैट पर गया था, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इस पर मोहम्मद मुस्लिम कहता है कि वह डेढ़ घंटे से बाहर था। अंत में असद कहता है कि यह सब ठीक नहीं है मुस्लिम साहब। बातचीत में असद मुस्लिम से नाराज दिखा। इसके बाद असद कहता है ठीक है, मेरा नंबर सेव कर लेना और जब कॉल करुं तब रिसीव कर लेना।
Updated on:
19 Apr 2023 02:36 pm
Published on:
19 Apr 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
