25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर के बाद वायरल हो रही फोटो असद अहमद की नहीं, जानें क्या है सच?

Asad Encounter: झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर होने के बाद कई मीडिया संस्थानों ने उसकी एक फोटो चलाई। लेकिन इस फोटो की सच्चाई अलग है। आइए जानते हैं क्या है इस वायरल फोटो का सच…

less than 1 minute read
Google source verification
Asad Encounter

उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को UP STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। उसके बाद उसकी एक तस्वीर कई मीडिया संस्थानों ने शेयर की, लेकिन वो फोटो एनकाउंटर में मारे गए असद अहमद की नहीं है।

असद नहीं, अली की है वायरल फोटो
दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रही असद अहमद की फोटो असल में असद अहमद की नहीं है। वो फोटो अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद की है। फिलहाल, अली प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। साल 2021 के एक जबरन वसूली मामले में वो जेल में बंद है। मार्च में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अली के जमानत को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा, “उसके बाहर जाने से ना सिर्फ गवाहों बल्कि समाज को भी खतरा पैदा होगा।”


यह भी पढ़ें: असद एनकाउंटर केस बना सियासी मुद्दा, आखिर क्या साबित करना चाहता है विपक्ष?

झांसी में हुआ असद का एनकाउंटर
13 अप्रैल को झांसी में UP STF की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार दिया था। दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। असद और गुलाम उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार चल रहे थे।