
उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी और अतीक अहमद के बेटे असद अहमद को UP STF ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। उसके बाद उसकी एक तस्वीर कई मीडिया संस्थानों ने शेयर की, लेकिन वो फोटो एनकाउंटर में मारे गए असद अहमद की नहीं है।
असद नहीं, अली की है वायरल फोटो
दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रही असद अहमद की फोटो असल में असद अहमद की नहीं है। वो फोटो अतीक अहमद के दूसरे बेटे अली अहमद की है। फिलहाल, अली प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। साल 2021 के एक जबरन वसूली मामले में वो जेल में बंद है। मार्च में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अली के जमानत को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने कहा, “उसके बाहर जाने से ना सिर्फ गवाहों बल्कि समाज को भी खतरा पैदा होगा।”
यह भी पढ़ें: असद एनकाउंटर केस बना सियासी मुद्दा, आखिर क्या साबित करना चाहता है विपक्ष?
झांसी में हुआ असद का एनकाउंटर
13 अप्रैल को झांसी में UP STF की टीम ने अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार दिया था। दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। असद और गुलाम उमेश पाल की हत्या के बाद से ही फरार चल रहे थे।
Updated on:
14 Apr 2023 05:15 pm
Published on:
14 Apr 2023 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
