20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असद के सम्पर्क में था असाद कालिया पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा असद ने मांगी थी शरण

उमेश पाल हत्या कांड में शामिल माफिया के बेटे अशद ने असाद कालिया से छुपने के लिए जगह मांगी थी उमेश पाल हत्या कांड में फरारी के दौरान असाद से मदद की गुहार की थी

less than 1 minute read
Google source verification
असद के सम्पर्क में था असाद कालिया पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा असद ने मांगी थी शरण

असद के सम्पर्क में था असाद कालिया पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा असद ने मांगी थी शरण,असद के सम्पर्क में था असाद कालिया पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा असद ने मांगी थी शरण,असद के सम्पर्क में था असाद कालिया पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा असद ने मांगी थी शरण

उमेश पाल हत्या कांड में शामिल माफिया के बेटे अशद ने असाद कालिया से छुपने के लिए जगह मांगी थी उमेश पाल हत्या कांड में फरारी के दौरान असाद से मदद की गुहार की थी


प्रयागराज के करेली से गिरफ्तार 50 हजार के इनामी असाद कालिया ने पुलिस के सामने खुलासा किया की उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक का बेटा असद के सम्पर्क में था असाद कलिया ने इस बात का खुद खुलासा किया पुलिस की पूछताछ में असाद ने कई अहम खुलासे किए सूत्रों के मुताबिक उसने बताया की उमेश पाल की हत्या वाले दिन वो शहर के बाहर था उसको इस बात की खबर हत्या होने के बाद मिली थी उसके बाद कुछ दिनों के लिए वो पश्चिम बंगाल चला गया था


इसी दौरान उमेश पाल के हत्या करने वाले 5 लाख के इनामिया असद ने असाद को फोन क्या था और कहा था की वह पश्चिम बंगाल में उसके छिपने की जगह का इंतजाम करने का आश्वासन दिया था लेकिन इंतजाम नहीं हो पाया था क्यूंकि असद चाहता था की उसके साथ गुलाम और एक और साथी की छुपने का इंतजाम करे

पुलिस के सूत्रों के मुताबिक असाद ने बताया की उसने खाली असद के लिए इंतजाम कर सकता है गुलाम और अन्य के लिए वो इंतजाम नहीं कर पायेगा यह सुनकर असद ने नाराजगी भी जताई थी असाद से अब पुलिस आगे भी पूछताछ जारी रखेगी असाद से