18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामजन्मभूमि पर फैसलें के बाद धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाई जा रही है अशोक सिंघल की पुण्यतिथि

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय केसर भवन में सभी कार्यक्रम

2 min read
Google source verification
Ashok Singhal death anniversary is being celebrated

रामजन्मभूमि पर फैसलें के बाद धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मनाई जा रही है अशोक सिंघल की पुण्यतिथि

प्रयागराज । राम मंदिर निर्माण आंदोलन के अगुआ रहे विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल की चौथी पुण्यतिथि पर विश्व हिंदू परिषद की ओर केसर भवन में भव्य अनुष्ठान और रामचरितमानस की अखंड पाठ शुरू किया गया है। रामजन्मभूमि के पक्ष में फैसला आने के बाद अशोक सिंघल जी यह पहली पुण्यतिथि है जिसे धार्मिक अनुष्ठानो के साथ मनाया जा रहा है।

इसे भी पढ़े-यूपी में पहली बार रिमोट बम से हुआ था मंत्री पर जानलेवा हमला , परिवार को न्याय का इंतज़ार

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए फैसला आने के बाद अशोक सिंघल किया पहली जयंती है इस मौके पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान किया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्यालय केसर भवन में सभी कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से संपन्न हो रहे हैं ।राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष रहे अशोक सिंघल की जयंती पर शनिवार की सुबह धार्मिक अनुष्ठान किया गया ।जिसके बाद अखंड रामचरितमानस का पाठ किया जा रहा है रामचरितमानस का पाठ वेद विद्यालय के बेटवा थी और आचार्य कर रहे हैं 24 घंटे तक अखंड मानस पाठ के बाद भव्य श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।


विश्व हिंदू परिषद के मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित कई अन्य मंत्री सांसद और पूर्व विधायक विधायक महापौर पूर्व महापौर समेत पांच हजार विश्व हिंदू परिषद और संघ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस आयोजन में रविवार को शामिल होंगे राम मंदिर को लेकर आए फैसले के बाद इस कार्यक्रम को कई मायने में अहम माना जा रहा है । विश्व हिंदू परिषद के महानगर उपाध्यक्ष राजीव भारद्वाज और बब्बन भैया ने कहा कि यह अनुष्ठान एक महान व्यक्तित्व की याद में है जिसने पूरे विश्व में हिंदुत्व की अलख जगाई भगवान राम को न्याय दिलाने में अपनी आखिरी सांस तक और संघर्षरत रहे । उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है।