19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq-Ashraf Murder Case: जैनब की बहन ने किया चौकाने वाला दावा, अशरफ की पत्नी पूरी कर रही इद्दत

Atiq-Ashraf Murder Case: जैनब की बहन शबाना ने यह दावा कर दिया है कि विजय मिश्र से उसकी बहन जैनब नहीं मिली थी। मीडिया से बात करते हुए शबाना ने बताया कि अशरफ की मौत के बाद से ही जैनब इद्दत पूरी कर रही है।  

less than 1 minute read
Google source verification
Atiq-Ashraf Murder Case

अशरफ की पत्नी जैनब पूरी कर रही इद्दत

Atiq-Ashraf Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में आए दिन नए खुलासे होते रहते हैं। अभी कुछ दिनों पहले हत्याकांड के आरोपी अधिवक्ता विजय मिश्र की गिरफ़्तारी के बाद उसका व्हाट्सएप चैट लीक हुआ, जिसके बाद से सनसनी फैली है। मामले की जांच कर रही पुलिस ने कॉल डीटेल के आधार पर दावा किया था कि विजय मिश्र फरार जैनब के संपर्क था और उससे मिलने राजधानी लखनऊ पहुंचा था। वहीं पर अतीक और अशरफ की बेनामी संपत्तियों की डील होने वाली थी। लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने विजय मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन, अशरफ की पत्नी जैनब का अब तक पता नहीं चल पाया है। जैनब इस समय कहां छुपी है, इस बात की जानकारी उसके घर वालों को भी नहीं है।

जैनब इद्दत पूरी कर रही है
इसी बीच जैनब की बहन शबाना ने यह दावा कर दिया है कि विजय मिश्र से उसकी बहन जैनब नहीं मिली थी। मीडिया से बात करते हुए शबाना ने बताया कि अशरफ की मौत के बाद से ही जैनब इद्दत पूरी कर रही है। शबाना ने बताया कि हमारे धर्म में इद्दत के दौरान महिला किसी गैर मर्द से नहीं मिल सकती। वह विजय मिश्र से भी नहीं मिली। शबाना ने बताया कि अशरफ के जेल जाने के बाद जैनब अपने मायके में थी। वह साजिश में भी शामिल नहीं थी। उसके भाई सद्दाम का भी इस प्रकरण से कोई मतलब नहीं है। पुलिस छापेमारी करके परेशान कर रही है। जनैब की बहन शबाना ने कहा कि फ़रारी के बाद जैनब और सद्दाम से भी संपर्क नहीं है। बता दें कि जाइब का भाई सद्दाम भी फरार है।