
अतीक अहमद
इलाहाबाद. बाहुबली अतीक अहमद ने अचानक अंतिम दिन फूलपुर उपचुनाव में नामांकन करा सबको चौंका दिया है। उनके आने से अब उपचुनाव में टि्वस्ट आ गया है। जहां लड़ाई सपा, भाजपा और कांग्रेस के बीच बतायी जा रही थी उसमें अब अतीक का नाम भी लिया जा रहा है। अतीक इस सीट पर 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद रह चुके हैं। अतीक उपचुनाव में कूदने के बाद राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि वह बसपा में जा सकते हैं। इस अटकल को तब और बल मिल गया है जब उनके नामांकन के बाद दो बार विधायक रहीं पूजा पाल को बसपा से निकाल दिया गया। राजनैतिक पण्डित दोनों कड़ियों को जोड़कर फूलपुर उपचुनाव के बदलते हुए समीकरण का अंदाजा लगाने में जुटे हैं। इसे बसपा सुप्रीमो का मास्टर स्ट्रोक तक कहा जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि न तो अतीक की ओर से की गयी है और न ही बसपा की ओर से। पर इस बीच बहुजन समाज पार्टी के इलाहाबाद मिर्जापुर मंडल के जोनल के कोआर्डिनेटर पत्रिका से अतीक के बसपा में आने के बारे में बात की और बयान दिया।
जोनल कोआर्डिनेटर अशोक कुमार गौतम ने बुधवार को अतीक के बसपा में आने की अटकलें तेज होने के बाद पत्रिका से फोन पर इस बाबत बात की। जब उनसे पूछा गया कि चूंकि बसपा ने फूलपुर उपचुनाव में अपना कोई प्रत्याशी नहीं खड़ा किया और किसी को समर्थन का भी ऐलान नहीं किया तो क्या चल रही अटकलों के मुताबिक यह समझा जाय कि पार्टीबाहुबली अतीक अहमद को बैक सपोर्ट देगी। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि हम बैक सपोर्ट नहीं करते जब भी सपोर्ट देंगे फ्रंट पर आकर ही देंगे। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अतीक को या किसी को सपोर्ट करना है या नहीं इसपर अभी कोई फैसला नहीं हो सका है।
जब यह पूछा गया कि पार्टी के इशारे का इंतजार कर रहे कैडर वोट को क्या चुनाव में कोई संदेश नहीं देंगे। इस पर उन्होंने जवाब दिया कि देंगे और जरूर देंगे पर इसके लिये थोड़ा इंतजार करना होगा। वहीं सपा या कांग्रेस को समर्थन देने के सवाल पर भी उन्होंने अभी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
Published on:
21 Feb 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
