
Atiq Ahmad Murder
Atiq Murder: शनिवार की देर रात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अतीक अशरफ गोलीबारी हुए है। इस फायरिंग में दोनों भाईयों की मौत हो गई है। हमला करने वाले तीनों आरोपियों ने सरेंडर कर दिया है। आजतक और एबीपी न्यूज के मुताबिक 17 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीएम ने किया तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अतीक और अशरफ की हत्या के मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सीएम में अतीक और अशरफ की हत्या के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।
प्रयागराज में धारा 144 लागू, मेडिकल के लिए लाए गए थे अतीक और अशरफ : पुलिस कमिश्नर
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि मेडिकल के लिए अतीक और अहमद लाए गए थे। मीडियाकर्मी के रूप में तीन लोग आए थे। उन्होंने दोनों पर फायरिंग की है। आरोपियों से असलहे बरामद किए गए हैं। पूछताछ की जा रही है। हमले के दौरान कुछ पत्रकार भी घायल हुए हैं। प्रयागराज में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में धारा 144 लगा दी गई है।
Published on:
16 Apr 2023 12:57 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
