26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmad Murder: लवलेश तिवारी काफी पहले बजरंग दल से जुड़ा था, थप्पड़ मारने के आरोप में गया था जेल

Atiq Ahmad Murder: लवलेश तिवारी के छोटे भाई ने बताया है कि लवलेश बहुत पहले बजरंग दल से जुड़ा था, लेकिन बाद में उसने बजरंग दल को छोड़ दिया। उसके भाई ने बताया एक लड़की को थप्पड़ मारने के आरोप में जा चूका है जेल।

2 min read
Google source verification
lovlesh_tiwari_atiq_murder_.jpg

अतीक अहमद की हत्या में शामिल आरोपी लवलेश के भाई ने बताया कि लवलेश तिवारी के ऊपर पहले भी मुकदमा दर्ज हो चूका है और जेल भी जा चूका है। लवलेश उत्तर प्रदेश के बांदा शहर में कोतवाली के क्योटरा मोहल्ले का रहने वाला है।

लवलेश के पिता ने बताया कि लवलेश 4 भाइयों में तीसरे नंबर का है। उसका घर के किसी भी आदमी से संबंद नहीं था। वो क्या करता था क्या नहीं उससे किसी को कुछ लेना देना नहीं था। पहले से ही वो आपराधिक गतिविधियों में शामिल था। उसे नशे की भी लत है।

BA कर रहा था लवलेश
लवलेश तिवारी के छोटे भाई सर्वेश तिवारी न बताया कि, 20-22 साल की उम्र थी, BA कर रहा था। 'वो नशा बहुत करते थे, घर पर बहुत कम आते थे। एक हफ्ते पहले आखिरी बार घर आए थे। मुझे यूट्यूब से कल की घटना की जानकारी मिली।

हमें बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि ऐसा होगा। नेचर तो उनका ठीक ठाक था, लेकिन नशा ज्यादा करते थे। वो अपने बारे में कुछ नहीं बताते थे कि कहां जा रहे हैं, कहां से आ रहे हैं। रात के 12-1 बजे भी घर आते थे।

लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने बताया
लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी ने बताया कि हमें उससे कोई मतलब नहीं था। सालों से हमसे कोई बातचीत नहीं होती थी। कब घर आता है और कब जाता है इसके बारे में किसी को कुछ नहीं पता। उसे सब लोगों ने छोड़ दिया था। कोई काम नहीं करता है, नशेड़ी है। पहले मुकदमा भी चला है, जेल भी गया है. मुझे कुछ नहीं पता, मेरा उससे कोई मतलब नहीं है।

लवलेश ने बताया
पूछताछ में हत्यारोपी लवलेश ने बताया की उसके परिवार रिश्तेदारों की कुछ ज़मीनों के मामले थे, जिस पर अतीक अहमद और उनके गुर्गों ने कब्ज़ा कर लिया था। अरुण मौर्य और सनी उसके दोस्त हैं