13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmad Murder : अतीक-अशरफ की हत्या पर सपा नेताओं ने की निंदा, BJP नेताओं ने की तारीफ

Atiq Ahmad Murder: अतीक-अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर जहां सपा नेताओं ने सरकार के नियत पर सवाल उठाया हैं। वहीं, भाजपा नेताओं ने इसकी तारीफ की हैं।

2 min read
Google source verification
atiq-ahmad-murder-sp-leaders-condemned-killed-atiq-and-ashraf-bjp-le

हत्या होने से पहले मेडीकल कराने के लिए जाता अतीक अहमद (दांए) अशरफ (बांए) ।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार को गोली मार कर हत्या कर दी गई। उमेश पाल हत्याकांड में जांच के लिए दोनों को पुलिस ने 4 दिन के रिमांड पर लिया था। पुलिस उन दोनों को आज मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज ले जा रही थी तभी पत्रकारों की भीड़ में से निकलकर तीन युवकों ने पिस्टल से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

अतीक और उसके भाई की हत्या पर एक तरफ जहां सपा नेताओं ने इसकी निंदा की हैं हैं वहीं, भाजपा नेताओं ने इस हत्याकांड पर तारीफ की हैं।

सपा अध्यक्ष ने इसे अपराध का पराकाष्ठा बताया
अतीक और अशरफ की हत्या पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसी की हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या? इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।


सरकार के संरक्षण में हत्या- उदयवीर सिंह
अतीक की हत्या पर सपा नेता उदयवीर सिंह ने पत्रिका UP से बात करते हुए कहा कि पूर्व सांसद की हत्या प्रदेश में फैले जंगल राज का एक नमूना है। अतीक और उनके भाई की हत्या अचानक से नहीं हुई यह सरकार के संरक्षण में कराई गई हत्या है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में संज्ञान ले और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, जिससे लोगों में कानून के प्रति विश्वास बढ़ें।


आज दो मारे कल तीन पैदा होंगे- कमलेश यादव
अतीक की हत्या पर सपा नेता कमलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार कानून व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल है। सरकार लोगों को दिखाने के लिए एनकाउंटर करवा रही है। लेकिन वह यह भूल रही है कि अगर आज वह दो को मारेगी तो कल 3 अपराधी पैदा होंगे।

पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है- स्वतंत्र देव सिंह
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने करीब रात 10 बजे ट्वीट कर कहा, “ पाप-पुण्य का हिसाब इसी जन्म में होता है” इसके बाद ही सरकार के मंत्रियों और पार्टी नेताओं ने इसे उत्तर प्रदेश के लिए अच्छा बताया।


उत्तर प्रदेश में कानून का राज है- राकेश त्रिपाठी
अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या पर पत्रिका UP की टीम ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता से संपर्क किया। तब उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून का राज है, कानून से छेड़छाड़ करने वाले लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अतीक की हत्या पर जांच चल रही है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।