
अतीक अहमद वायरल ऑडियो
इलाहाबाद. बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद एक बार फिर सुर्खियों में है। बाहुबली अतीक अहमद का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में खुद अतीक अहमद ने अपना नाम लिया है, जिसमें किसी नेता को धमकाते हुए सुना जा सकता है।
बताया जा रहा है कि जिसको अतीक अहमद धमकी दे रहे हैं, वो बसपा नेता आसिफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी है। आसिफ अतीक अहमद के खिलाफ प्रतापगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुका है। आसिफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी इलाहाबाद के मऊआइमा के रहने वाले हैं और उनका परिवार इलाहाबाद में ही रहता है । हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अतीक अहमद का यह ऑडियो कब का है । लेकिन इसे देवरिया जेल का बताते हुए सोशल साइट्स पर वायरल किया जा रहा है। आसिफ नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई में के बड़े कारोबारी हैं, साथ ही यूपी के अलग-अलग हिस्सों में भी इनका कारोबार है।
बता दें कि इसके पहले बाहुबली अतीक अहमद का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने समर्थकों के साथ इलाहाबाद के नैनी स्थित शुआट्स यूनिवर्सिटी में अपने एक समर्थक के सस्पेंशन से नाराज होकर पहुंचे थे। शुआट्स के पीआरओ रमाकांत दुबे को अतीक अहमद ने फोन पर धमकी दी थी, जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था। इस घटना के बाद हाईकोर्ट ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अतीक अहमद की सभी जमानतों को रद्द कर उन्हें जेल भेज दिया था।
अतीक अहमद इलाहाबाद के शहर दक्षिणी से पांच बार विधायक रह चुके हैं। 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट से फूलपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़े और सांसद बने। अतीक अहमद के खिलाफ हत्या लूट अपहरण धमकी जबरन वसूली जैसे दर्जनों मामले दर्ज हैं। अतीक अहमद के खिलाफ राजू पाल हत्याकांड मामले में सीबीआई जांच चल रही है। अतीक अहमद इन दिनों देवरिया जेल में बंद है। अतीक फूलपुर के उपचुनाव में सलाखों के पीछे से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपनी ताल ठोकी थी, हालांकि इस चुनाव में अतीक अहमद को सफलता नहीं मिली।
Published on:
15 Jul 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
