19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक और अशरफ की हत्या के वो 40 सेकंड की कहानी, समझिए 6 पॉइंट्स में

Atiq,Ashraf Shot Dead- अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार 15 अप्रैल को देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। समझिए पूरी घटना के दौरान कब क्या हुआ।

2 min read
Google source verification
Atiq,Ashraf Shot Dead-

अतीक और अशरफ की हत्या

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शनिवार 15 अप्रैल को भारी पुलिस भीड़ और मीडिया के सामने बदमाशों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। ये हत्या तब हुई जब अतीक और अशरफ को मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों भाई भारी पुलिस निगरानी में थे तभी बदमाशों ने पहले अतीक पर गोली चलाया उसके बाद अशरफ को भी मार डाला। शुरुआत से समझते है कि क्या हुआ अंत के 40 सेकंड में।

1. अतीक और अशरफ गाड़ी से उतरे
मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस की तीन गाड़ियां मेडिकल कॉलेज पहुंची जिसमें से बीच वाली गाड़ी में अशरफ और अतीक थे। सबसे पहले अशरफ गाड़ी से उतरा और उसने अतीक को अपने हाथ का सहारा दिया जिसके बाद अतीक गाड़ी से उतरा। दोनों के चेहरे पर मायूसी थी क्योंकि दोनों बेटे अशद की अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए।
2. मीडिया के सवालों और पुलिस के बीच होते हुए आगे आए
जब अतीक और अशरफ गाड़ी से उतरे उससे पहले ही मीडिया वहां पहुंच चुकी थी। अतीक और अशरफ दोनों के हाथों में हथकड़ी बंधी हुई थी। पुलिस वाले उनको लेकर आगे बढ़ रहे थे। दोनों के चेहरे उतरे हुए थे। मीडिया वाले उनसे सवाल कर रहे थे कि आप दोनों अशद के अंतिम संस्कार में नहीं गए। जिस पर अतीक ने जवाब दिया कि ‘जब नहीं जाने दिया गया तो नहीं गए’ ।

3. गुड्डू मुस्लिम का नाम लेते ही अतीक पर चली गोली
मीडिया लगातार अतीक और अशरफ से सवाल कर रही थी जिसपर अशरफ ने जैसे ही जवाब दिया कि ‘ बात ये हैं कि गुड्डू मुस्लिम …. ‘ उसी वक्त अतीक की तरफ से किसी बदमाश ने पीछे से उसके सिर पर गोली चला दी।
4. अतीक को पकड़ते ही अशरफ पर चली गोली
जैसे ही अतीक के सर पर एक गोली चली अतीक जमीन पर ही गिर गया। अतीक को जैसे पकड़ने के लिए अशरफ नीचे झुके तुरंत अशरफ को भी बदमाशों ने गोलियों ने भून दिया। अतीक और अशरफ जमीन पर ही गिर गए।
5. बदमाशों ने अतीक और अशरफ पर 18 गोली दागे
जब अतीक और अशरफ जमीन पर गिर गए तब बदमाशों ने उनपर 18 गोलियां बरसाई। पुलिस वालों को समझ नहीं आ रहा था कि अतीक और अशरफ को बचाएं या गोली चलने वालों बदमाशों को पकड़ें। तुरंत ही पुलिस वालों ने तीनों बदमाशों को दबोच लिया। लेकिन तब तक अतीक और अशरफ की जान जा चुकी थी।

6. बदमाशों ने बताया हत्या करने का कारण
अतीक और अशरफ की हत्या के बाद उनकी बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही थी तो वही दूसरी तरफ बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिसवालों के सामने तीनों बदमाशों ने अपने कबूलनामें में कहा कि हम बड़े शूटर बनाना चाहते है इसीलिए ऐसा किया।