
अतीक अहमद और अशरफ अहमद
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे हत्या कर दी गई। 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया। अतीक-अशरफ को गोली से छलनी करने के बाद आरोपी दोनों हाथ खड़े करके खुद को सरेंडर कर दिया।
अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर भी खूब किए थे अत्याचार
इसके बाद से अतीक के बारे में हर रोज खुलासे हो रहे हैं, नई-नई बातें सामने आ रही है। दोनों भाइयों की मौत के बाद अब भले ही उनके आतंक का अंत हो गया हो, लेकिन उनकी क्राइम कुंडली अभी भी खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि अतीक-अशरफ ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर भी खूब अत्याचार किए थे।
यूपी पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, दोनों भाइयों का एक लंबा आपराधिक इतिहास था, जिसमें उनके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, धोखाधड़ी, धमकी देना और जमीन पर कब्जा करने जैसे सैकड़ों FIR दर्ज थे। पुलिस रिकॉर्ड में कहा गया है कि उनके सताए पीड़ितों की लिस्ट लंबी काफी है। ज्यादातर मामलों में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को इनका शिकार होना पड़ा था।
20 में से 13 बड़े मामलों में मुसलमानों को बनाया शिकार
पुलिस के अनुसार, "दोनों के खिलाफ 20 बड़े आपराधिक मामलों में से अहमद भाइयों ने 13 में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को ही निशाना बनाया था। वहीं, अशरफ कथित तौर पर बंदूक की नोंक पर एक मदरसे से दो नाबालिग मुस्लिम लड़कियों का अपहरण किया और रातभर उनके साथ रेप करने जैसे अपराध किया। फिर अगली सुबह पीड़ितों को बाद में मदरसे गेट के सामने फेंक दिया था।”
अपने रिश्तेदार के घर चलवाया था बुलडोजर
पुलिस के अनुसार, “अतीक के आतंक का जीता-जागता उदाहरण प्रयागराज के कसारी मसारी जीशान उर्फ जानू और अतीक की पत्नी का भाई इमरान जाई का छोटा भाई है। अतीक ने उसकी जमीन पर कब्जा करने के लिए जीशान के घर को बुलडोजर से ढहा दिया था। इसके अलावा जीशान के मुताबिक उस पर अतीक के गुंडों ने हमला किया और 5 करोड़ रुपए रंगदारी मांगने की धमकी दी।"
यह भी पढ़ें : STF का खुलासा, अतीक-अशरफ पर 13 गोलियां बरसाने वाली पिस्टल, D-2 गैंग के बाबर ने दी थी
अतीक ने अपने करीबी की कराई थी हत्या
पुलिस के अनुसार, “अतीक अहमद पर नगर निगम के वार्ड पार्षद अशफाक कुन्नू की हत्या का भी आरोप था। अतीक पर वार्ड पार्षद नैसन को गोली मारने का भी आरोप था, जो कभी गैंगस्टर का करीबी था। दोनों के बीच दरार तब बढ़ गई जब नैसन ने अतीक के खिलाफ आवाज उठानी शुरू की। फिर साल 2001 में अतीक ने चकिया में कथित तौर पर नैसन के शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया था।”
Published on:
18 Apr 2023 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
