
Atiq Ahmad
Atiq Ahmed funeral: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया है। वहीं, हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तीनों शूटरों को आज में डिस्ट्रीक कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने तीनों आरोपियों लवलेश तिवारी, अरूण मौर्या और सन्नी को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आपको बता दें की अदालत के बाहर 150 से ज्यादा पुलिस वालों की तैनाती की गई थी।
स्वरूप रानी अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। दोनों का पोस्टमार्टम प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल किया गाया। 5 चिकित्सकों की टीम ने अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया है।
कॉल्विन हॉस्पिटल की चीफ डॉ नाहिदा ने किया बड़ा खुलासा
इसी बीच प्रयागराज के जिस कॉल्विन हॉस्पिटल में अतीक और अशरफ को गोली मारी गई, उसकी सुपरिटेंडेंट ऑफ चीफ डॉ नाहिदा सिद्दीकी ने एक निजी चैनल पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया, “पुलिस ने हमे अतीक और अशरफ को लाने की जानकारी नहीं दी थी। परसों सिर्फ 10 मिनट पहले बताया था कि अतीक और अशरफ को हॉस्पिटल ला रहे हैं। हमारी मेडिकल टीम अतीक को जहां रखा गया था, वहीं जाकर मेडिकल चेक अप करने को तैयार थी। जहां सुरक्षा का मसला होता है, वहां हम अपनी टीम भेज देते हैं। दो साल पहले मुख्तार अंसारी के मामले में भी यही किया था।”
Published on:
16 Apr 2023 08:31 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
