
अतीक अहमद 4 साल से गुजरात के साबरमती सेंट्रल जेल में बंद है। पुलिस की तैयारियों और सूत्रों के हवाले से खबर है कि आज शाम को अतीक को लेकर पुलिस UP रवाना होगी।
अतीक को 45 पुलिसकर्मियों की टीम लेकर आएगी यूपी
अतीक अहमद को यूपी लाये जाने की टीम में कुल 45 मेंबर हैं। इसी टीम के निगरानी में माफिया अतीक अहमद को यूपी लाया जाएगा। इसी महीने के 28 तारीख को प्रयागराज के MP-MLA कोर्ट में अतीक पर फैसला आएगा। अभी तक यूपी आने से बचने के लिए हर पैंतरा अपनाता रहा है अतीक।
पत्रिका की खबर का दिखा जबरदस्त असर
पत्रिका की खबर का बड़ा असर: यूपी पुलिस आज तड़के सुबह साबरमती जेल पहुंची। 24 फरवरी के जेल सुपरिटेंडेंट के साथ इंटरव्यू पब्लिश हुआ जिसका शीर्षक था। पत्रिका के खुलासे के बाद जिसका शीर्षक था ‘पत्रिका की खबर का बड़ा असर: साबरमती जेल में पड़ा छापा, CM, गृहमंत्री ने देखा लाइव, बैरक में चेकिंग से बौखलाया अतीक।’
खबर छपने के बाद आतिक के बैरक में शुक्रवार की रात में चेकिंग हुई थी। आज पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर प्रयागराज लाने के लिए पुलिस साबरमती जेल पहुंची है।
Updated on:
26 Mar 2023 02:15 pm
Published on:
26 Mar 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
