
उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद और उनके करीबी पर शिकंजा कसता जा रहा है। इसका असर उनके दोनों बेजुमान कुत्तों पर भी पड़ा है। प्रयागराज के चकिया आवास पर रहने वाले विदेशी नस्ल के पांच कुत्ते कई दिनों से भूखे-प्यासे हैं। शुक्रवार को मादा ब्रूनो और शनिवार को ब्राउनी नाम कुत्ते ने दम तोड़ दिया है।
बताया जा रहा है कि खाना, पानी और ध्यान ना रखे जाने के चलते अब तक दो कुत्तों की मौत हो चुकी है। कुत्तों की मौत के बाद प्रायगराज नगर निगम की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची और शव को अपने साथ ले गई। वहीं खाना-पानी न मिलने की वजह से बाकी कुत्तों की भी हालत खराब है।
मुलायम सिंह ने कुत्ते के साथ खिंचवाया था फोटो
जब माफिया अतीक अहमद का जलवा था। उस समय उनके ग्रेट डेन विदेशी ब्रीड के 6 खूंखार कुत्तों की चर्चा होती थी। कुत्तों का जलवा इतना था कि अतीक अहमद की बहन की शादी में पूर्व सीएम दिवंगत मुलायम सिंह शामिल होने आए थे। तब उन्होंने अपने कुत्तों को मुलायम सिंह मिलवाया था। इतना ही नहीं नेता जी उन कुत्तों के साथ फोटो भाी खिंचवाया था।
प्रशासन की डर से कोई नहीं कर रहा देखभाल
बताया जा रहा है कि जब 1 मार्च प्रयागराज प्रशासन ने चकिया स्थित अतीक अहमद के आवास को ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद पुलिस प्रशासन की डर से कोई भी कुत्ते के बाड़े की तरफ नहीं जाता था। माफिया अतीक अहमद के करीबी भी कार्रवाई के डर से उसके चकिया आवास पर फटकना नहीं चाहते हैं। घर में काम करने वाले कर्मचारी भी गायब हो गए हैं। मोहल्ले के लोग मानवता के कारण कुत्ते को खाना- पानी देते थे लेकिन अच्छे से खाना- पानी और देखभाल ना हो पाने की वजह से अभी तक दो कुत्ते की मौत हो चुकी है।
नगर निगम ने कुत्तों को कस्टडी में लिया
2 कुत्तों के मौत की खबर मिलते ही प्रयागराज नगर निगम प्रशासन जागा। शनिवार को नगर निगम की कांजी हाउस की टीम समेत पशुधन अधिकारी अतीक अहमद के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने कुत्तों की कस्टडी लेने के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा। इस दौरान स्थानीय लोगों की सहायता से कुत्तों को खाने के लिए दूध, ब्रेड और पानी की व्यवस्था कराई गई।
Updated on:
11 Mar 2023 06:43 pm
Published on:
11 Mar 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
