
bahubali
इलाहाबाद: बाहुबली अतीक अहमद के भाई अशरफ तक पंहुचने के लिए क्राइम ब्रांच ने अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है।जिससे अतीक अशरफ के सभी करीबियों में खलबली मच गई है।सालो बाद बाहुबली अतीक अहमद का गैंग चार्ट एक फिर खल रहा है।बाहुबली अतीक अहमद की गैंग में पचास नए सदस्यों का नाम जोड़ने की तैयारी। इनमे से ज्यादातर अशरफ के करीबी शामिल है।अतीक अशरफ के करीबियों पर पुलिस गैंगस्टर के तहत कार्यवाही कर सबकी सम्पत्ति जब्त करने की तैयारी में है ।
अचानक शुरू हुई कार्यवाही
पूर्व अतीक अहमद के खिलाफ फूलपुर लोकसभा के चुनाव के बाद शांत बैठी क्राइम ब्रांच अचानक हरकत में आ गई। और भू माफियाओ पर शिकंजा कसने की बड़ी कार्यवाही शुरू की जिसमे सबसे बड़ा निशाना अतीक अहमद सहित उनके करीबी है।क्राइम ब्रांच जल्द ही आपराधिक पृष्ठभूमि वाले जुड़े 10 भू माफ़ियाओ की हिस्ट्रीशीट खोलने जा रही है।साथ ही अतीक के इंटर स्टेट 227 गैंग में 50 और सदस्यों का नाम जोड़ने की तैयारी है।जिससे पुरे गैंग और करीबियों में हडकम्प मचा हुआ है।
दस सालो बाद फिर खुल रहा गैंग चार्ट
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक अतीक अहमद आइएस 227 गैंग के सरगना है। मायावती सरकार में अतीक अहमद का गैंग 227 अतीक अहमद16 जनवरी 2007 में बसपा शासन से निर्देश के बाद दर्ज किया गे था । 2007 में इस गैंग में अतीक अशरफ सहित 121 लोग शामिल थे।पुल्लिस के मुताबिक़ गैंग 227 यूपी सहित बिहार में भी सक्रीय बताया गया था।बीते रविवार को एसटीएफ आईजी ने पुलिस अधिकारियों से अतीक गैंग की जानकारी ली और अधिकारियों को अतीक अहमद के गैंग को फिर से अपडेट करने के लिए निर्देश दिया।उन्होंने कप्तान नितिन तिवारी सहित सीओ सिविल लाइंस को इस गैंग के मृतक सदस्यों की लिस्ट बनाने और नये नाम जोड़ने के साथ पुरे गैंग की कुंडली खंगालने की बात कही । जिसमे जो जेल में है या जो अलग हुए है । कौन कहा और क्या कर रहा है सब की जानकारी मांगी है ।
गैंग में शामिल होंगे यह नए नाम
पूर्व सांसद अतीक अहमद के गैंग में इलाहाबाद सहित चित्रकूट,संतकबीरनगर, कौशाम्बी, गाजीपुर ,चंदौली के सदस्य शामिल है । इसके साथ ही बिहार के भी सदस्यों का जिक्र इस गैंग चार्ट में है । बाहुबली अतीक के अपने पैतृक गाँव और शहर में उसके बेहद करीबियों का नाम इस लिस्ट में जुड़ने जा रहा है।जिसमे हत्या के मामले में जेल बंद आबिद प्रधान,जुल्फिकार उर्फ़ तोता,जावेद,अकरम,फरहान, फैसल, एजाज,पप्पू बेली,दुर्रानी सहित कई अन्य नाम भी शामिल है ।शुआट्स काण्ड के बाद अतीक सहित उनके कुछ करीबियों की चार्ज शीट खुली है
Published on:
10 Aug 2018 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
