
SIT अतीक केस में आरोप पत्र दाखिल कर चैप्टर क्लोज कर देगी
माना जा रहा है कि सनी सहित तीनों शूटर ऐसे ही अतीक की हत्या नहीं किए होंगे। पुलिस के पास आधिकारिक तौर पर अभी कोई जवाब नहीं है। हालांकि SIT इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि अतीक और अशरफ की हत्या लोन वुल्फ अटैक है। सनी ही इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। फिलहाल एसआईटी की विवेचना इसी एंगल पर चल रही है। कहा जा रहा है कि पिस्टल और मोबाइल की फोरेंसिक रिपोर्ट आते ही SIT इस केस में आरोप पत्र दाखिल कर चैप्टर क्लोज कर देगी।
क्या है लोन वुल्फ अटैक
पुलिस के एक अफसर के अनुसार लोन वुल्फ अटैक में एक आदमी इंटरनेट या किसी भी माध्यम से प्रभावित होता है। इसके बाद वह खुद बड़ी घटना की साजिश रचता है। वह अकेले ही वारदात करता है। अभी तक आतंकी संगठन से जुड़े शख्स लोन वुल्फ अटैक करते रहे हैं।
असद को देखकर सनी ने किया वारदात
अतीक अहमद हत्याकांड में भी यही हुआ। सनी सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अतीक और बेटे असद का आतंक TV पर देखा था। असद के गोली मारने का वीडियो देखा तो मन में हुआ कि वह भी ऐसी वारदात कर कुख्यात बन सकता है। सनी ने पुलिस को यही बयान भी दिया कि उसने कुख्यात बनने के लिए अतीक-अशरफ की हत्या की है।
गोरखपुर मंदिर में मुर्तजा ने पुलिस वालों पर हमला किया था
गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में मुर्तजा ने पुलिस वालों पर हमला किया था। जांच में पता चला कि मुर्तजा का किसी आतंकी संगठन से उसका कोई तार नहीं जुड़ा। लोन वुल्फ अटैक का मामला सामने आया। आरोपी लोन वुल्फ अटैक का वीडियो देखने के बाद प्रभावित हुआ और अकेले ही हमला कर दिया था।
Published on:
15 May 2023 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
