22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनकाउंटर के खौफ से माफिया अतीक की पैंट हो गई थी गीली, थाने में ले जाकर करवानी पड़ी थी चेंज

बेटे के मौत के बाद अतीक अहमद अंदर से टूट गया था। उसे अपनी मौत का डर सता रहा था। पुलिस जब साथ ले जा रही थी तो उसकी पैंट खराब हो गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
atiq_asasd.jpg

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया है। आइए आपको बताते हैं कि जो अपने खौफ से लोगों को डराता था, वहीं अतीक अपनी मौत की खौफ में पैंट में ही पेशाब कर ‌ ‌‌दिए थे।

यह जानकारी ‌ प्रयागराज के एक सूत्र से मिली थी, इस घटना में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं लेकिन बताया जा रहा है कि बेटे की मौत के बाद जब पुलिस रिमांड लेने के बाद अतीक से पूछताछ कर रही थी तो उसे धूमनगंज थाने कीक पुलिस शुक्रवार रात अतीक और अशरफ के बताए पते पर कौशांबी में छापा मारा था।

पाकिस्तानी असलहों को बरामद करने के लिए दोनों भइयों को कौशांबी के महगांव पहुंची थी। पुलिस को वहां कुछ नहीं मिला था। अतीक ने सैयद सरावां गांव में किसी व्यक्ति के घर का पता बताया था।

पुलिस दोनों को लेकर वहां पहुंची। बरामदगी के पहले ही अतीक अहमद की हालत बिगड़ने लग गई। उसकी पैंट खराब हो गई थी। पुलिस सुरक्षा कारणों से अतीक को लेकर पूरामुफ्ती थाने पहुंची। वहां पैंट बदलवाई गई थी। इस खबर के बारे में हम पुष्टि नहीं करते हैं। लेकिन प्रयागराज से मिली हुई सूचना के आधार पर यह सूचना हम अपने यूजर को दे रहे हैं। ‌इसकी क्या सच्चाई है यह वक्त बताएगा