26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असद अहमद के जनाजे में शामिल होने के लिए अतीक अहमद ने लगाई कोर्ट में अर्जी, कल होगी सुनवाई

Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। इस मामले पर कोर्ट कल सुनवाई करेगा।

1 minute read
Google source verification
atique_ahmad.jpg

अतीक के अर्जी पर कल कोर्ट सुनवाई करेगा।

यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया। असद और गुलाम का बॉडी का रात में पोस्टमार्टम हुआ। शुक्रवार शाम को असद के फूफा वकील बॉडी लेने झांसी पहुंचे।

शुक्रवार को देर रात होने की वजह से असद को मिट्टी नहीं दिया जा सका। असद को मिट्टी प्रयागराज में दिया जाएगा। इसी बीच अतीक अपने बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए कोर्ट में अर्जी लगा दिया है। जिस पर कल कोर्ट सुनवाई करेगा। इसके बाद पता चलेगा कि अतीक अपने बेटे असद के जनाजे में शामिल होने के लिए परमिशन मिल पाती है कि नहीं।

हिरासत में लेने के बाद पुलिस कर रही है पूछताछ
माफिया डॉन और उसके भाई अशरफ से लगातार यूपी एसटीएफ की टीम पूछताछ कर रही है। यूपी एसटीएफ की 6 सदस्यीय टीम दोपहर बाद धूमनगंज थाने पहुंची। वहां पर अगले चरण की पूछताछ शुरू की गई। इस दौरान एसटीएफ ने उमेश पाल मर्डर केस में प्रयोग में लाए गए हथियारों के बारे में जानकारी मांगी। असद एनकाउंटर के बाद से भावुक अतीक कोई ठोस जवाब नहीं देता दिखा। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, बाद में अतीक और अशरफ ने पूछताछ में कई अहम जानकारी जांच टीम को दी।

सात स्थानों पर ले जाएगी पुलिस
यूपी एसटीएफ की ओर से इस पूछताछ के बाद अतीक और अशरफ को सात स्थानों पर लेकर जाने की योजना तैयार की गई है। इन स्थानों पर हथियारों और पैसे छुपाए जाने की बात कही जा रही है। दरअसल, यूपी पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में अतीक ने जेल से योजना बनाने पर बड़ा खुलासा किया था। अब उसके बयानों के आधार पर आगे की पूछताछ हुई है।

यह भी पढ़ें: UP का वो 'डॉन' जिसके खौफ से थरथराती थीं सरकारें, तांगेवाले का बेटा अतीक अहमद कैसे बना माफिया