
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया गया है। वहीं, हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तीनों शूटरों को आज में डिस्ट्रीक कोर्ट में पेश किया गया।
इसी बीच अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये सामने आया है कि उसे 9 गोलियां लगी थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की शुरुआती जानकारी में पता चला है कि हमलावरों ने माफिया अतीक अहमद को 9 गोलिया मारी थीं। वहीं, अशरफ अहमद को पांच गोलिया लगी थीं। यानी डॉक्टरों को दोनों के शरीर में कुल 13 गोलियों के निशान मिले हैं।
गौरतलब है कि इस मामले में 3 हमलावरों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इन तीनों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सन्नी के रूप में हुई है। इन आरोपियों को आज प्रयागराज की कोर्ट में भी पेश किया गया, जहां से इन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
स्वरूप रानी अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में धारा 144 लागू कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। दोनों का पोस्टमार्टम प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल किया गाया। 5 चिकित्सकों की टीम ने अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम किया है।
Updated on:
17 Apr 2023 09:23 am
Published on:
16 Apr 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
