
Atiq Ahmed: लवलेश ने फेसबुक अकाउंट काफी समय से बंद चल रहा था। लेकिन अचानक से 12 मई और 18 मई को पोस्ट शेयर होती है जोकि काफी वायरल भी होती है। पोस्ट शेयर होते ही पूरी पुलिस सकते में आ गई। उस पोस्ट पर कोई उसे शेर बता रहा तो कोई नेशनल हीरो। जैसे ही ये जानकारी पुलिस तक पहुंची तुरंत SP साइबर सेल को जांच के आदेश दे दिया।
फैंस तो सेलिब्रिटी के होते है, मेरे तो चाहने वाले है
अतीक अहमद की हत्या करने वाला शूटर लवलेश का फेसबुक अकाउंट एक्टिव हो गया है। लिखा फैंस तो सेलिब्रिटी के होते है, मेरे तो चाहने वाले है। इस पोस्ट पर कोई उसे शेर बता रहा तो कोई नेशनल हीरो। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जब लवलेश जेल में है तो उसके फेसबुक अकाउंट से ये पोस्ट किसने किया। अभी तक इस अकाउंट से कोई पोस्ट नहीं हुआ लेकिन अचानक से 12 मई और 18 मई को पोस्ट वायरल होते ही हड़कंप मच गया।
Published on:
21 May 2023 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
