
आयशा नूरी और अतीक अहमद
माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर आज सुनवाई होगी। यह सुनवाई प्रयागराज की CJM कोर्ट यानी चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट में आज दोपहर करीब 2:00 बजे सुनवाई होगी। इस दौरान प्रयागराज पुलिस को आज अपना जवाब कोर्ट में दाखिल करना होगा।
आयशा नूरी के घर पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम ठहरा हुआ था
पिछली कई सुनवाइयों में पुलिस ने अपना जवाब दाखिल नहीं किया है। अब ऐसे में देखना यह है कि क्या पुलिस की तरफ से आज कोर्ट में जवाब दाखिल होगा या नहीं। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने आयशा नूरी को अपना आरोपी बनाया है। मेरठ में आयशा नूरी के घर पर बमबाज गुड्डू मुस्लिम ठहरा हुआ था।
पुलिस के अनुसार, आयशा नूरी पर शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने और भागने के लिए आर्थिक मदद देने का आरोप है। पुलिस आयशा नूरी के पति डॉ अखलाक अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब ऐसे में ये आशंका जताया जा रहा है कि आज आयशा नूरी सरेंडर कर सकती है।
पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर होगा फैसला
बीते महीने भी इस मामले में कई मौकों पर सुनवाई हुई, लेकिन आयशा ने सरेंडर नहीं किया। इससे पहले आयशा नूरी की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई टल गई थी। प्रयागराज पुलिस ने 29 अप्रैल की सुनवाई में रिपोर्ट पेश नहीं की थी। CJM कोर्ट ने सुनवाई के लिए 29 अप्रैल की डेट की तय हुई थी। कोर्ट को पुलिस रिपोर्ट की आधार पर ही फैसला लेना है।
वहीं, पुलिस ने अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को माफिया घोषित कर दिया है। पुलिस ने एक मामले में दर्ज की गई FIR में शाइस्ता को माफिया बताते हुए कहा है कि वह अपने साथ शूटर भी रखती है। पुलिस के अनुसार, शाइस्ता के साथ घूम रहा शूटर सबीर घूम रहा है। जो 5 लाख रुपए का इनामी है। यह उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी भी है।
Updated on:
08 May 2023 12:22 pm
Published on:
08 May 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
