19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmed: माफिया अतीक के गुनाहों का चिट्ठा खोलेगा बेटा अली! जानिए क्या है SIT की तैयारी

Prayagraj News: अतीक अहमद का बेटा अली अहमद अभी प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है। SIT अब अली को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

2 min read
Google source verification
Atiq Ahmed son ali Ahmed can told crime history

अतीक अहमद और अली अहमद

अतीक-अशरफ की हत्या के बाद से हर रोज खुलासे हो रहे हैं। साथ ही प्रयागराज की चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। अब इसी बीच नई जानकारियां मिली हैं कि SIT यानी स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम जल्द अली अहमद को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है।

गुड्डू मुस्लिम ने जेल में अली से की थी मुलाकात
अतीक अहमद का बेटा अली अहमद अभी प्रयागराज के नैनी जेल में बंद है। SIT अब अली को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। उमेश पाल की हत्या से ठीक पहले नैनी जेल में शूटर गुलाम, साबिर और गुड्डू मुस्लिम ने जेल में अली से मुलाकात की थी। उमेश पाल की हत्या की सारी जानकारी अली को पता थी।

जेल में अली अहमद से पूछताछ नई जानकारियां मिली हैं
पुलिस के अनुसार, इस मुलाकात में तीनों बदमाशों और अली के बीच उमेश पाल की हत्या को लेकर बातचीत हुई थी। साथ ही प्लानिंग एक दूसरे से शेयर की गई थी। जेल में अली अहमद से पूछताछ के बाद पुलिस को कुछ नई जानकारियां मिली हैं।

इसी के आधार पर SIT जल्द अली को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने में जुटी हुई है। अब ऐसे में आशंका जताया जा रहा है कि अली वो राज का पर्दाफाश करेगा जिसे अभी तक पुलिस भी नहीं जान पाई है। देखना यह होगा कि SIT की पुछताछ में अली किस बात की जानकारी देने वाला है।

हिसाब चुकता करने की धमकी दी थी अली
अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या किए जाने के बाद अब नैनी जेल में बंद अतीक अहमद का बेटा अली बौखला गया था। छोटे भाई असद के एनकाउंटर के बाद पिता और चाचा की हत्या के बाद उसने तीनों शूटरों को छोडूंगा नहीं यह कहते हुए हिसाब चुकता करने की धमकी दी थी।


यह भी पढ़ें: छूट गया शाइस्ता परवीन और साबिर का साथ, लेकिन पुलिस के हाथ लगा अब शूटर…

पिता अतीक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद से ही अली बौखलाया हुआ था। अली नैनी जेल में है अतीक और अशरफ अहमद की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों की सुरक्षा को देखते हुए सनी, लवलेश और अरुण को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था।