18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली का नैनी सेंट्रल जेल बना ठिकाना, नहीं मिलेगी वीआईपी सुविधा, बिना सोए बिता दिए 24 घंटे

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बैरक नंबर सात में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जेल पुलिस के सिपाही और लंबरदारों को तैनात किया गया है। इसके साथ उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टि से उनको आम बंदियों से अलग रखा गया है।

2 min read
Google source verification
पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली का नैनी सेंट्रल जेल बना ठिकाना, नहीं मिलेगी वीआईपी सुविधा, बिना सोए बिता दिए 24 घंटे

पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे बेटे अली का नैनी सेंट्रल जेल बना ठिकाना, नहीं मिलेगी वीआईपी सुविधा, बिना सोए बिता दिए 24 घंटे

प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद ने शनिवार को जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद न्यायालय के आदेशानुसार अली अहमद को नैनी सेंट्रल जेल में शाम सात बजे तक दाखिल कर दिया गया। जेल में आम बंदियों की तरफ ही अली अहमद को बैरक नम्बर सात में रखा गया है। जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे को किसी भी तरह से जेल में वीआईपी सुविधा नहीं दी गई है। आम बंदियों की तरह उनके साथ व्यवहार किया जाएगा।

सीसीटीवी कैमरे के नजर में रहेंगे अली अहमद

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि बैरक नंबर सात में सुरक्षा व्यवस्था के लिए जेल पुलिस के सिपाही और लंबरदारों को तैनात किया गया है। इसके साथ उनकी हर एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया गया है। सुरक्षा के दृष्टि से उनको आम बंदियों से अलग रखा गया है। जेल के अंदर किसी भी तरह से अन्य घटना न हो इसके लिए भी सुरक्षा में तैनात किए गए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है।

बिना सोए बिता दिए बैरक में 24 घन्टे

पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने शनिवार को लगभग चार बजे न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। इसके बाद न्यायालय के आदेश पर शाम सात बजे तक नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल कर दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अली अहमद ने पूरे 24 घन्टे बीत जाने के बाद जेल का खाना नहीं खाया है। इसके अलावा वह रात भर सोए नहीं और सुबह बैरक में टहलते नजर आए। उनके चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में लेखपाल परीक्षा के दौरान नकल कराने को लेकर करेली चेतना गर्ल्स स्कूल में परीक्षार्थियों ने किया हंगामा

सुरक्षा के घेरे में रहेंगे अली अहमद

नैनी सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय ने कहा कि अली अहमद के सुरक्षा में प्रयाप्त फोर्स लगाई गई है। उनके बैरक के बाहर बंदीरक्षक व लंबरदारों को तैनात किया गया है।