1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असद को बचपन से था ‘खलनायक’ बनने का शौक, संजय दत्त जैसे बाल, हथियारों का शौकीन

Atiq Ahmed Son Asad: उमेश पाल मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही असद पुलिस के मोस्ट वॉन्टेंड की लिस्ट में आ गया था।

2 min read
Google source verification
asad atiq

असद को 24 फरवरी से पहले शायद ही उसके घर-परिवार के बाहर के लोग जानते होंगे। 24 फरवरी को उमेश पाल का प्रयागराज में दिनदहाड़े मर्डर हुआ। इस मर्डर का सीसीटीवी फुटेज आया तो इसमें एक लंबे बाल का लड़का पिस्टल लिए दिखा। इसे पूर्व सांसद अतीक का बेटा असद बताया गया।

12वीं में पढ़ रहा असद उमेश पाल मर्डर का आरोपी बना तो पुलिस की मॉस्ट वांटेड लिस्ट में आ गया। पुलिस ने पहले उस पर 5 लाख का इनाम घोषित किया। जिसके बाद आज उसका पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। असद के साथ पढ़े और आसपास के लोगों ने बिना नाम छापने की शर्त पर कई बातें बताई हैं।


असद बचपन से ही दंबग स्वभाव का था
असद के साथ पढ़े और उसको करीब से देखने वाले लोगों का कहना है कि असद स्कूल में पढ़ते हुए ही उग्र स्वभाव का था। एक बार वो खेल के दौरान टीचर के हाथापाई तक पर उतर गया था। उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया कि जब वो 9वीं में क्लास में था तो स्कूल के पास एक दुकानदार से उसका झगड़ा हुआ था। इस पर वो हथियारबंद लोगों को लेकर पहुंच गया था।

असद को लंबे बाल रखने का शौक था, जो उसकी तस्वीरों में भी दिखते हैं। असद के लंबे बालों की वजह उसको नजदीक से जानने वाले संजय दत्त से इन्सपायर होना बताते हैं। उसको खलनायक फिल्म में संजय दत्त के किरदार बलराम बिल्लू की तरह दिखना पसंद था। इसीलिए वो लंबे बाल रखता था।

अतीक चाहता था उसका विरासत संभाले असद!
अतीक अहमद के 5 बेटे हैं। जिनमें असद तीसरे नंबर का है। नजदीकी बताते हैं कि असद पिता का सबसे चहेता था। ना सिर्फ अतीक बचपन से ही उसे अपने साथ अलग-अलग फंक्शन में लेकर जाता था बल्कि साथ के लोगों से भी मिलवाता था। कई दफा तो अपना पिस्टल भी उसको निकालकर दे देता था। असद को बचपन में ही गोली चलाना अतीक ने ही सिखाया। ऐसे वीडियो भी हैं, जिनमें अतीक अपना पिस्टल देकर असद से गोली चलवा रहा है।


यह भी पढ़ें: कब और किन परिस्थितियों में किया जा सकता है एनकाउंटर, क्या कहता है कानून?


अतीक की ख्वाहिश थी कि उसका दंबगता और राजनीति की विरासत असद संभाले। अतीक को खुद के ना पढ़ पाने का दुख था। ऐसे में वो असद को कानून की पढ़ाई के लिए 12वीं के बाद विदेश भेजना चाहता था। इससे पहले कि उसके से सब अरमान परवान चढ़ते, असद का नाम उमेश पाल मर्डर में आया और उसका एनकाउंटर हो गया।

यह भी पढ़ें: इमरान मसूद ने एक ही चाल से कर दी आरक्षण और सपा-भाजपा की काट, लेकिन क्या MP साब मानेंगे?