3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmed Murder: अतीक के गुर्गे ने ही ली उसकी जान! ये मर्डर अब बना मिस्ट्री, पुलिस नहीं सुलझा पा रही है गुत्थी

Atiq Ahmed Murder: अतीक ने सोचा था कि अगर हमले का ड्रामा सही ढंग से काम कर गया तो न उसे कोई गैंग मार पाएगी और न ही पुलिस उसका एनकाउंटर करेगी।

2 min read
Google source verification
Atiq and ashraf murder has now become a mystery

बाएं से अशरफ अहमद दाएं में अतीक अहमद

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस डबल मर्डर में अब पुलिस डबल क्रॉस की जांच कर रही है। आखिर किसने अतीक-अशरफ की हत्या करवाई। पुलिस की जांच में माफिया अतीक को लेकर खुलासा हुआ है कि उसने कस्टडी में खुद के ऊपर हमला करवाने की साजिश रची थी।

अतीक को किसी ने डबल क्रॉस तो नहीं कर दिया
अतीक अहमद अपने ऊपर हमला करवाकर अपनी सुरक्षा बढ़वाना चाहता था। अतीक ने सोचा था कि अगर हमले का ड्रामा सही ढंग से काम कर गया तो न उसे कोई गैंग मार पाएगी और न ही पुलिस उसका एनकाउंटर करेगी। इस खुलासे के बीच पुलिस एक थ्योरी पर जांच कर रही है कि कहीं अतीक को किसी ने डबल क्रॉस तो नहीं कर दिया।

पूर्वांचल के कुछ बदमाशों से भी किया था संपर्क
खबरों के अनुसार, खुद पर हमला करवाने के लिए अतीक ने अपने जिस करीबी को चुना था वह गुड्डू मुस्लिम था। अगर सूत्रों की माने तो गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के काफिले पर हमला करवाने के लिए पूर्वांचल के कुछ बदमाशों से संपर्क भी किया था।

यह भी पढ़ें : भदोही के जायसवाल का कल बढ़ा यश, मैच हारकर भी बन गया हीरो, जानें क्यों?

पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि साबरमती से प्रयागराज लाते समय रास्ते में या फिर प्रयागराज में ही कहीं अतीक ने नकली हमले का स्पॉट फिक्स किया था। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है कि कहीं लवलेश, अरुण और सनी को अतीक पर फेक हमले के लिए ही तो नहीं सेलेक्ट किया गया था।

सभी को शक गुड्डू मुस्लिम पर हो रहा है
अतीक की गैंग के ही किसी ने इस हमले को लेकर माफिया को डबल क्रॉस कर दिया है। पुलिस पता लगा रही है कि क्या अतीक की गैंग के किसी गद्दार ने अतीक पर नकली हमला करने के बजाय सीधे दोनों को मारने की सुपारी तो नहीं दे दी? सभी को शक गुड्डू मुस्लिम पर हो रहा है।

यह भी पढ़ें : भदोही के रहने वाले इस खिलाड़ी ने बचपन में छोड़ा था घर, गोलगप्पे बेच किया गुजारा, जानें इनकी कहानी

15 अप्रैल की रात जब अतीक अहमद अपनी हत्या से कुछ पलों पहले पुलिस जीप से उतरता है तो वह किसी को सिर हिलाकर इशारा करता नजर आता है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल था। अब सवाल यह है कि यह इशारा किसके लिए था। क्या अतीक अपने ऊपर हमला करने वालों को इशारा कर रहा था?

अतीक का ऐसा अंत होगा ये किसी ने सोचा नहीं था
पुलिस अनुसार, साल 2002 में अतीक ने कोर्ट में पेशी के दौरान खुद पर बम से हमला करवाया था। बाद में ये खुलासा हुआ था कि ये हमला उसने खुद ही करवाया था, लेकिन 44 सालों तक प्रयागराज में खौफ का दूसरा नाम रहे अतीक का ऐसा अंत होगा, ये किसी ने सोचा नहीं था।