
लवलेश तिवारी, मोहित ऊर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य
प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों भाई को काल्विन हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए लेकर आई थी। लेकिन रास्ते में ही 3 हमलावरों ने दोनों भाई को मौत के घाट उतार दिया।
तीनों हमलावरों को रविवार शाम ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रयागराज की जिला मजिस्ट्रेट की कोर्ट में तीनों हत्यारों को पेश किया गया था। उसके बाद ही उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज गया। जिसके बाद STF और जिला पुलिस ने तीनों शूटरों से करीब 17 घंटे तक पूछताछ की। जिसमें शूटर्स से 22 सवाल पूछे गए।
मीडियाकर्मी के भेष में पहुंचे
15 अप्रैल की रात बरामदगी के बाद अतीक अहमद-अशरफ को मेडिकल टेस्ट कराने के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज पुलिस लेकर पहुंची, तभी पहले से घात लगाकर बैठे तीन शूटर्स लवलेश तिवारी, मोहित ऊर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य मीडिया कर्मी के भेष में पहुंचे।
16 सेकंड में की 14 राउंड फायरिंग
माफिया ब्रदर्स जब बाइट दे रहे थे, इसी बीच तीनों ने फायरिंग कर दी। 16 सेकंड में 14 राउंड फायरिंग की, जिसमें मौके पर ही अतीक और अशरफ की मौत हो गई। हत्याकांड को अंजाम देने के बाद तीनों ने सरेंडर कर दिया। आइए जानते हैं ATS के उन 22 सवालों के बारे में।
पूरा प्रदेश छावनी में तब्दील हो गया
इस वारदात के बाद से पूरे यूपी में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया। साथ ही संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ाई गई। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती कर गई। देखते ही देखते पूरा प्रदेश छावनी में तब्दील हो गया है।
Updated on:
17 Apr 2023 08:30 am
Published on:
17 Apr 2023 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
