13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतीक-अशरफ मर्डर के बाद एक्शन मोड में योगी, आधी रात को मीटिंग बुलाकर क्या कहा?

Atiq Ashraf Murder: अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड मामले पर CM योगी ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

2 min read
Google source verification
Atiq Ashraf Murder

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में आ गए हैं। देर रात में ही उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर पूरी घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिये। साथ ही अतीक और अशरफ की सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद को प्रयागराज भेज दिया गया है। पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रयागराज संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार पूरे जिले में धारा 144 लागू करके जिले की सीमायें सील कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेश वासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। सीएम योगी ने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करें। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अपवाहों पर ना दें ध्यान: CM योगी
ANI के ट्वीट के मुताबिक, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने, राज्य में शांति, कानून व्यवस्था बनाए रखने और जनता को किसी भी परेशानी का सामना ना करने का निर्देश दिया है। साथ ही, सीएम ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 'पुलिस की गाड़ी में आए थे शूटर' - UP Tak की माइक पर प्रत्यक्षदर्शी होने का दावा करने वाले शख्स ने कहा

तीनों बदमाशों ने किया सरेंडर
अतीक अहमद और अशरफ पर तीन बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाश रिपोर्टर बन कर आए थे। फिलहाल, तीनों बदमाशों ने पुलिस को सरेंडर कर लिया है। हत्या करने वाले युवकों के नाम लवलेश तिवारी, अरुण और सनी बताए गए हैं।