15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News: अतीक- अशरफ को जिस अस्पताल के सामने मारी गई गोली, उसके लैब टेक्नीशियन की हुई निर्मम हत्या

Prayagraj News: प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन बबुली राम की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। लैब टेक्नीशियन की लाश फूलपुर में मिली है। केल्विन हॉस्पिटल वही जगह है जहां पर अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या की गई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
Prayagraj News

प्रयागराज में मंगलवार को काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन बबुली राम की लाश सराय लिली उर्फ खोजापुर गांव में राजकीय पशु चिकित्सालय के आवासीय परिसर में खून से सनी हुई हालत में मिली। ये लाश वहां के एक चपरासी को मिली थी। जिसको देख कर ऐसा लग रहा था कि किसी में धारदार हथियार से उनका क़त्ल कर दिया हो। जौनपुर जनपद में सुरेरी निवासी बबुली राम जाटव काल्विन अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम करते थे। वह फूलपूर सीएचसी के निकट राजकीय पशु चिकित्सालय के आवासीय परिसर में अकेले रहते थे।

सीने पर धारदार हथियार से किया गया चोट
लैब टेक्नीशियन बबुली राम 15 मई को काम करके शाम में अपने कमरे में सो गए। सुबह जब चपरासी रामजतन यादव आए और आवाज लगाए तो बबुली राम ने कोई जवाब नहीं दिया। जब चपरासी गेट खोलकर अंदर गया तो उनकी लाश खून से लथपथ मिली। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स और एसीपी फूलपुर के साथ डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती उस जगह पर पहुंचे। डीसीपी गंगापार ने बताया कि हर पहलू पर जांच हो रही है। फिलहाल कत्ल का कोई कारण नहीं पता चल सका है। बबुली राम का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर तहकीकात की जा रही है।