
प्रयागराज में मंगलवार को काल्विन अस्पताल के लैब टेक्नीशियन बबुली राम की लाश सराय लिली उर्फ खोजापुर गांव में राजकीय पशु चिकित्सालय के आवासीय परिसर में खून से सनी हुई हालत में मिली। ये लाश वहां के एक चपरासी को मिली थी। जिसको देख कर ऐसा लग रहा था कि किसी में धारदार हथियार से उनका क़त्ल कर दिया हो। जौनपुर जनपद में सुरेरी निवासी बबुली राम जाटव काल्विन अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के तौर पर काम करते थे। वह फूलपूर सीएचसी के निकट राजकीय पशु चिकित्सालय के आवासीय परिसर में अकेले रहते थे।
सीने पर धारदार हथियार से किया गया चोट
लैब टेक्नीशियन बबुली राम 15 मई को काम करके शाम में अपने कमरे में सो गए। सुबह जब चपरासी रामजतन यादव आए और आवाज लगाए तो बबुली राम ने कोई जवाब नहीं दिया। जब चपरासी गेट खोलकर अंदर गया तो उनकी लाश खून से लथपथ मिली। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस फोर्स और एसीपी फूलपुर के साथ डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती उस जगह पर पहुंचे। डीसीपी गंगापार ने बताया कि हर पहलू पर जांच हो रही है। फिलहाल कत्ल का कोई कारण नहीं पता चल सका है। बबुली राम का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर तहकीकात की जा रही है।
Published on:
17 May 2023 10:27 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
