25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड्डू मुस्लिम का असली नाम आया सामने! संपत्ति से बेदखल होने के बाद बन गया था अतीक का शूटर

Guddu Muslim News: प्रयागराज में उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद से जांच एजेंसियां लगातार गुड्डू मुस्‍ल‍िम की तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल सका है। अब गुड्डू मुस्लिम के बारे में एक नई जानकारी सामने आई है।

2 min read
Google source verification
Guddu Muslim

बाइक पर पीछे बैठा शख्स गुड्डू मुस्लिम

24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की पुलिस और एसटीएफ को तलाश है। गुड्डू मुस्लिम को लेकर अब नए तथ्य सामने आए हैं। पुलिस के डोजियर के मुताबिक, गुड्डू मुस्लिम उर्फ मोहम्मद मुस्लिम उर्फ गुड्डू शूटर के पिता का नाम शफीक था, जो जिला सुल्तानपुर के गोंसाईगंज थाना क्षेत्र के इटकौली गांव के रहने वाले थे। अपने पिता अल्ताफ की मौत के बाद शफीक 6 साल के गुड्डू को लेकर अपने साले के घर प्रयागराज के थाना शिवकुटी के लाला की सराय इलाके में बस गए थे।

यह भी पढ़ें: https://www.patrika.com/allahabad-news/human-blood-stains-found-in-atiq-ahmed-office-8198686/

आयुष चौधरी है असली नाम
सूत्रों के अनुसार, गुड्डू मुस्लिम लखनऊ यूनिवर्सिटी के चंद्रशेखर हॉस्टल में कई वर्षों तक रहा है। यूनिवर्सिटी के छात्र उसे आयुष चौधरी के नाम से जानते थे। साथ ही वह बाहुबली धनंजय सिंह और संजय सिंह के लिए भी कई सालों तक काम कर चुका है।

पुलिस के डोजियर के मुता‌बिक, गुड्डू मुस्‍ल‍िम बचपन से ही चोर और बदमाश किस्म का था। लिहाजा जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ी वो बड़े अपराध की तरफ बढ़ने लगा। घर पर बार-बार पुलिस की दस्तक से परेशान होने के कारण गुड्डू मुस्लिम को संपत्ति से बेदखल कर दिया गया।

अपराध की दुनिया में गुड्डू का नाम हो चुका था और पुलिस का दबाव भी बढ़ने लगा था। लिहाज़ा गुड्डू मुस्लिम अतीक की शरण में चला गया और उसका शूटर बन गया। उधर, निजी जिंदगी में गुड्डू मुस्लिम चकिया के अब्दुल रहमान की पत्नी चांदनी के साथ रहने लगा। गुड्डू मुस्लिम ने चांदनी के बेटे कोहिनूर को चिकन मटन की दुकान भी खुलवा दी।

बम बनाने में है माहिर
गुड्डू मुस्लिम बम बनाने में माहिर है, वह चलते-फिरते रास्ते में कहीं भी बम बना सकता है। वह पिछले 20 वर्षों से माफिया अतीक अहमद के लिए काम कर रहा था। इसी बीच इसने प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में अंजाम दिया।

24 फरवरी को हुई थी उमेश पाल की हत्या
24 फरवरी को प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से इस हत्याकांड की जांच शुरू की, तो उसमें माफिया अतीक अमहद का बेटा उमेश पाल पर गोलियां बरसाते हुए नजर आया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल असद समेत 4 आरोपितों को मुठभेड़ में मार गिराया, बाकी अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।