
अतीक अहमद 5 बार विधायक और सांसद रहा है
पूर्व सांसद अतीक अहमद को यूपी पुलिस की एक टीम आज गुजरात से उत्तर प्रदेश लेकर आ रही है। अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण के मामले में यूपी लाया जा रहा है। अतीक पर 100 से ज्यादा मुकदमे हैं तो उसके परिवार पर भी मुकदमों की कमी नहीं है। अतीक का एक भाई और 5 बेटे हैं। ये सब कहां है और क्या कर रहा है, ये हम आपको बताएंगे।
अतीक अहमद और अशरफ जेल में
अतीक अहमद 5 बार का विधायक और एक बार का सांसद है। अतीक के खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश से लेकर तमाम संगीन मुकदमे चल रहे हैं। अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से यूपी लाया जा रहा है। अतीक का एक भाई अशरफ है। भाई अशरफ को अतीक ने अपनी सीट से 2005 में विधायक बनवाया था। पूर्व विधायक अशरफ पर भी हत्या समेत दर्जनों मुकदमे हैं। अशरफ इस समय बरेली सेंट्रल जेल में बंद है।
भाई के बाद अतीक अहमद के बेटों की बात कर लेते हैं। अतीक ने 1996 में शाइस्ता परवीन से शादी की थी। शाइस्ता का नाम उमेश पाल के हत्यारोपियों में शामिल है। शाइस्ता इस केस में फरारी काट रही है और फिलहाल पुलिस उस पर इनाम घोषित कर चुकी है।
दोनों के पांच बेटे हैं- मोहम्मद उमर, अली अहमद, असद, अहजाम और आबान। अब बात इन पांच बेटों की कर लेते हैं।
बड़ा बेटा उमर लखनऊ जेल में
अतीक का सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद उमर है। उमर इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है। जब देवरिया जेल में अतीक बंद था तो एक कारोबारी को पीटा गया था। इस देवरिया कांड में मोहम्मद उमर का नाम आया था। पिछले साल अगस्त में उसने CBI के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद से वो जेल में है।
दूसरा बेटा अली भी जेल में बंद
उमर से छोटा यानी अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद है। अली इस वक्त प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अली पर एक बिल्डर से पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का आरोप है। उस पर कातिलाना हमले का मामला भी चल रहा है।
असद पर उमेश पाल की हत्या का आरोप, फिलहाल फरारी काट रहा
अतीक का तीसरे नंबर का बेटा असद है। असद का नाम उमेश पाल की हत्या में आया है और इनामी है। असद भी उन हमलावरों में शामिल बताया गया है, जो उमेश पर गोलियां और बम चला रहे थे। इस हत्याकांड के बाद से वो फरार है। असद फिलहाल कानून की पढ़ाई कर रहा है।
आबान और अहजाम स्कूल के छात्र, ये दोनों भी अंदर
उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक के दोनों छोटे बेटों को पुलिस ने उठा लिया था। इनका नाम आबान और अहजाम है। काफी दिन के बाद पुलिस ने कोर्ट में बताया कि दोनों को बाल सुधार गृह यानी बच्चा जेल भेज दिया है। दोनों फिलहाल जेल में ही हैं। आबान और अहजाम सेंट जोसेफ कालेज में कक्षा नौवीं और बारहवीं में पढ़ते हैं।
Updated on:
26 Mar 2023 04:41 pm
Published on:
26 Mar 2023 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
