16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माफिया अतीक-अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट

प्रयागराज पुलिस ने अतीक और अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपियों से नार्कों टेस्ट के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है।

2 min read
Google source verification
ati.jpg

तीनों आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट

माफिया अतीक और अशरफ को मारने वाले तीनों शूटरों को कल प्रयागराज पुलिस कोर्ट में पेश की और 4 दिन की रिमांड ली। बुधवार को पुलिस तीनों से 9 घंटे तक पूछताछ की। अब खबर आ रही है कि तीनों आरोपियों का नार्कों टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाने वाली है।

दरअसल तीनों शूटरों लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग से अतीक और अशरफ के मौत की गुत्थी सुलझ सकती है।

यह भी पढ़ें: सड़कों पर धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश
जीतेंद्र गोगी गैंग से मिले हैं हथियार
पुलिस ने कल तीनों शूटरों से 9 घंटे तक पूछताछ की। तीनों ने बताया कि उनको दिल्ली और एनसीआर में ऑपरेट करने वाले जीतेंद्र गोगी गैंग से हथियार मिले थे। जीतेंद्र गोगी की पहले ही दिल्ली के कोर्ट में हत्या हो चुकी है। गोगी गैंग के रिश्ते खतरनाक अपराधी लॉरेंस बिश्नोई से भी रहे हैं।

इससे पहले तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि वे अतीक से बड़ा माफिया बनना चाहते थे। इसी वजह से उसकी और अशरफ की हत्या का प्लान बनाया था। तीनों शूटर्स में से एक बांदा, दूसरा हमीरपुर और तीसरा कासगंज का है। तीनों ही जिलों के बीच काफी दूरी है। ऐसे में पुलिस ये भी जानना चाहती है कि अरुण, लवलेश और सनी आपस में संपर्क में कैसे आए?

अतीक के कनपटी से सटाकर मारी गई गोली
15 अप्रैल, दिन शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी। प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के बाहर ही अतीक की कनपटी से पिस्टल सटाकर गोली मारी गई थी। उसके साथ एक ही हथकड़ी से बंधा अशरफ भी जमीन पर गिर गया था। फिर दोनों पर 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई थी। जिससे दोनों की मौके पर मौत पर हो गई।

यह भी पढ़ें: एंटी- नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रमुखों का पहला राष्ट्रीय सम्मेलन, गृहमंत्री अमित शाह बोले- 2047 तक भारत होगा नशामुक्त