
तीनों आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट
माफिया अतीक और अशरफ को मारने वाले तीनों शूटरों को कल प्रयागराज पुलिस कोर्ट में पेश की और 4 दिन की रिमांड ली। बुधवार को पुलिस तीनों से 9 घंटे तक पूछताछ की। अब खबर आ रही है कि तीनों आरोपियों का नार्कों टेस्ट और ब्रेन मैपिंग कराने के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी लगाने वाली है।
दरअसल तीनों शूटरों लगातार अपने बयान बदल रहे हैं। नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग से अतीक और अशरफ के मौत की गुत्थी सुलझ सकती है।
यह भी पढ़ें: सड़कों पर धार्मिक आयोजनों की अनुमति नहीं, योगी सरकार ने जारी किया निर्देश
जीतेंद्र गोगी गैंग से मिले हैं हथियार
पुलिस ने कल तीनों शूटरों से 9 घंटे तक पूछताछ की। तीनों ने बताया कि उनको दिल्ली और एनसीआर में ऑपरेट करने वाले जीतेंद्र गोगी गैंग से हथियार मिले थे। जीतेंद्र गोगी की पहले ही दिल्ली के कोर्ट में हत्या हो चुकी है। गोगी गैंग के रिश्ते खतरनाक अपराधी लॉरेंस बिश्नोई से भी रहे हैं।
इससे पहले तीनों आरोपियों ने पुलिस को बताया था कि वे अतीक से बड़ा माफिया बनना चाहते थे। इसी वजह से उसकी और अशरफ की हत्या का प्लान बनाया था। तीनों शूटर्स में से एक बांदा, दूसरा हमीरपुर और तीसरा कासगंज का है। तीनों ही जिलों के बीच काफी दूरी है। ऐसे में पुलिस ये भी जानना चाहती है कि अरुण, लवलेश और सनी आपस में संपर्क में कैसे आए?
अतीक के कनपटी से सटाकर मारी गई गोली
15 अप्रैल, दिन शनिवार रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारकर हत्या कर दी। प्रयागराज के काल्विन अस्पताल के बाहर ही अतीक की कनपटी से पिस्टल सटाकर गोली मारी गई थी। उसके साथ एक ही हथकड़ी से बंधा अशरफ भी जमीन पर गिर गया था। फिर दोनों पर 10 से ज्यादा राउंड फायरिंग की गई थी। जिससे दोनों की मौके पर मौत पर हो गई।
Updated on:
20 Apr 2023 12:13 pm
Published on:
20 Apr 2023 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
