13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली अतीक अहमद का कथित ऑडियो वायरल, सपा नेता को दीं गालियां, मांगी 10 करोड़ की रंगदारी

बाहुबली अतीक अहमद की आवाज में सपा नेता से मांगी गयी 10 करोड़ की रंगदारी, ऑडियो हुआ वायरल।

2 min read
Google source verification
Atiq Ahmad

अतीक अहमद

प्रतापगढ़. यूपी की देवरिया जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद के नाम से सपा नेता से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का ऑडियो वायरल हुआ है। वायरल ऑडियो में दावा किया जा रहा है कि आवाज अतीक अहमद की है और जिस सपा नेता से रंगदारी मांगी जा रही है उसका नाम आसिफ सिद्दीकी बताया जा रहा है। रंगदारी न देने पर हाथ-पैर तुड़वाने की धमकी भी दी जा रही है। आसिफ 2014 में बसपा के टिकट पर प्रतापगढ़ से चुनाव लड़ चुके हैं। वर्तमान में वह समाजवादी पार्टी के नेता हैं। धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद सपा नेता ने कुछ बोलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस ऑडियो से ही किनारा कर लिया है। धमकी भरा ऑडियो वायरल होने के बाद इलाके में इसकी चर्चा है। यह एक वायरल ऑडियो है और पत्रिका इसकी पुष्टि नहीं करता।

यह ऑडियो कब का है इसको लेकर भ्रम की स्थिति है, क्योंकि इसमें धमकी दे रहा व्यक्ति जिसे अतीक बताया जा रहा है किसी चुनाव का जिक्र कर रहा है। चर्चा है कि यह ऑडियो 2018 में फूलपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव का है, जब आसिफ सिद्दीकी सपा के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। चर्चा के मुताबिक प्रचार के दौरान ही किसी विवाद के बाद अतीक ने आसिफ को फोन कर धमकाया था। पर इस बात की अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि यह ऑडियो कब का है और इसमें जो आवाज है वह वाकई अतीक और सपा नेता आसिफ सिद्दीकी की ही है। बताते चलें कि 2009 में अतीक अहमद ने प्रतापगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। आसिफ भी प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। यह ऑडियो उस समय का भी हो सकता है।


बता दें कि बाहुबली अतीक अहमद पूर्व की अखिलेश सरकार के दौरान ही जेल में चले गए थे। अतीक अहमद शुआट्स विश्वविद्यालय में अपने असलहे से लैस आदमियों के साथ घुसे थे। वहां उन पर शिक्षक व कर्मचारियों से मारपीट का भी आरोप है। अतीक अहमद इसी घटना के बाद से जेल में बंद हैं। योगी सरकार आने के बाद अतीक अहमद को इलाहाबाद जेल से हटाकर देवरिया जेल भेज दिया गया। अतीक ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया पर कुछ नहीं हुआ और वह अभी भी देवरिया जेल में बंद हैं।


बता दें कि कुद समय पहले देवरिया जेल में तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में मोबाइल भी बरारमद हुए थे। फिलहाल मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बाहुबली अतीक अहमद जेल में डरे हुए बताए जा रहे हैं। पुलिस ने वहां उनकी सुरक्षा भी कड़ी कर दी है। इसके अलावा मुलाकातियों को कई चरणों की तलाशी से गुजरना पड़ रहा है। इस हत्याकांड के बाद उनके परिवार के लोग भी मिलने पहुंचे थे।
By Sunil Somvanshi