
अतीक अहमद शूटर
इलाहाबाद. पुलिस और क्राइम ब्रांच को एक और बड़ी सफलता मिली है । पूर्व सांसद बाहुबली अतीक अहमद के बेहद करीबी और अतीक का दाया हाथ कहा जाने वाला उनका एक और खास शूटर आबिद प्रधान और उसके भाई फरहान को गिरफ्तार किया गया है। आबिद प्रधान को जरायम की दुनिया में अतीक की परछाई कहा जाता है । आबिद उन ख़ास लोगो में से है जिन पर अतीक बेन्तिहा यकींन करता है। अतीक की सभी पार्टी दावत और राजनितिक कार्यक्रमों में उसकी परछाई बनके रहने वाला आबिद अब कानून की कैद में है।आबिद और उसके भाई दोनो पर हत्या अपहरण लूट ज़मीन कब्ज़े के दर्जनों मामले दर्ज है। आबिद प्रधान अतीक गैंग का सक्रिय सदस्य है । जिले के कप्तान आन्नद कुलकर्णी के अनुसार आबिद ने अतीक अहमद के इशारे पर कई वारदातों को अंजाम दिया है। अपने आका के इशारे पर आबिद कोई भी जुर्म करने से पीछे नहीं हटता था। पुलिस के मुताबिक़ बाहुबली अतीक अहमद के कहने पर इसी शूटर आबिद ने अपनी बहन और ड्राइवर की हत्या करके अतीक के ही इशारे पर अतीक के दुश्मन को फसा दिया। लेकिन सरकार बदलते ही दुबारा मामले की जांच में साजिश का खुलासा हो गया। पुलिस ने अतीक के शूटर आबिद पर 20 हज़ार का इनाम भी रखा था ।
दर्ज हैं दर्जनों मुकदमें
सरकार बदलने के साथ ही कोर्ट की सख्ती के बाद अतीक और उसके गैंग के खिलाफ पुलिस का पहरा सख्त हुआ। और अब पुलिस की हिरासत में सपा के बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के ख़ास गुर्गे एक के बाद एक आ रहे है। जो अतीक का इशारा मिलने पर किसी की भी हत्या तक कर देते है। यही नही कोई भी ज़मीन जिस पर अतीक की नजर हो उसे कब्ज़ा करना। अपहरण जैसी घटनाओं को अतीक के एक इशारे पर अंजाम तक ले जाते थे। पुलिस के मुताबिक़ आबिद प्रधान और उसका भाई फरहान अतीक के कहने पर ही अब तक हर जुर्म में शरीख रहे है। इन दोनो के खिलाफ इलाहाबाद के धूमनगंज सहित अलग अलग थानों में हत्या हत्या का प्रयास लूट अपहरण ज़मीन कब्ज़े धमकी के दर्जनों मामले दर्ज है।आबिद अतीक गैंग में काफी सक्रीय था। बेहतरीन पर्सनाल्टी रौबदार दिखने वाला आदिब अतीक की सुरक्षा पर नजर रखता था। तो वही खुद भी वह जहाँ जाता था।असलहो के साए में रहता था।आबिद प्रधान की दबग छवि और अतीक का हाथ होने से कोई भी उसके खिलाफ बोलने को तैयार नही होता था।
बहन को मारी थी 17 गोलिया
बीते साल 2015 मे हुए बहुचर्चित अलकमा हत्या कांड जिसमे अलकमा और ड्राइवर सुरजीत को गोलियों से छलनी कर दिया था।वारदात इतनी भयानक की गयी की अलकमा को 17 गोलिया और ड्राइवर को 13 गोलिया मार कर मौत के घाट उतारा गया था। अलकमा आबिद की चचेरी बहन लगती थी । कप्तान के मुताबिक़ चचेरी बहन की हत्याआबिद और उसके भाई फरहान ने अपने साथियो के साथ मिलकर अपनी ही और इसका इलज़ाम लगा कम्मू और जाबिर पर आया जिनके खिलाफ एफआईआर लिखा दिया था। पुलिस के अनुसार क्योकि ये दोनों लोग अतीक के खिलाफ खड़े होकर चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहे थे। जिस पर अतीक अहमद गैंग ने ये दो हत्या कर अपने दुश्मनो को फसा दिया। हालांकि सरकार बदलने के साथ मामले की जांच जब दोबारा की गयी तो इस हत्याकांड में अतीक और उसके गुर्गो का शामिल होने का राज़ फास हो गया। पुलिस ने अतीक के शूटर आबिद पर 20 हज़ार का और उसके भाई फरहान पर 5 हज़ार का इनाम घोषित किया था । सीओ सिविल लाइन श्रीशचन्द व क्राइम ब्रांच की टीम ने इलाहाबाद के धूमनगंज इलाके में एक गांव से दोनों को गिरफ्तार किया हालांकि पुलिस ने इन दोनों को सरक्षण देने के आरोप में एक युवक को भी गिरफ्तार किया है पुलिस को अतीक के गुर्गो के पास से एक राईफल 3 तमंचे और करीब 45 ज़िंदा कारतूस बरामद हुए है। अतीक अहमद इस वक्त देवरिया जेल में बंद है जबकि इनके भाई खालिद अज़ीम उर्फ़ अशरफ फरार है।
बढ़ेगा अशरफ पर इनाम
अतीक गैंग पर जिस तरह शिकंजा कस रहा है। उससे अतीक के करीबियों की मुश्किल बढती जा रही है। अतीक के खिलाफ उनके विरोधी सक्रीय हो गये है। पुलिस के सूत्रों के माने तो अतीक के साथ आपराधिक मामलों में जुड़े लोगो के अलावा उनके सभी व्यापरिक साझेदारो पर भी नजर रख रही है। इसके पहले अतीक के शातिर शूटर तोता को गिरफ्तार किया था। इसके आलावा अभी कई और आरोपित है। जिनपर पुलिस की नजर है। बीते दिनों पुलिस ने अतीक के भाई अशरफ के कुर्की भी की थी।अशरफ तीन मामलो में वांछित है और फरार चल रहे है। अशरफ को इस समय पुलिस ने इनामी भगोड़ा घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक़ अब इनाम बढ़ा कर ढाई लाख करने की कोशिश में है।
Updated on:
09 Oct 2017 10:08 am
Published on:
09 Oct 2017 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
