20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाहुबली अतीक का गुर्गा पुलिस कस्टडी से फरार, राजू पाल की हत्या में था शामिल

घर के पास पुलिस वैन रुकवा कर कर रहा था लोगो से मुलाकात

2 min read
Google source verification
Atiq Ahmad

Atiq Ahmad

इलाहाबाद. पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद का गुर्गा पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। विधायक राजू पाल, मरियाडीह के चर्चित अलकमा सुरजीत दोहरे हत्याकांड धूमनगंज से अगवा नाबालिक किशोरी व उमेश पाल अपहरण समेत दर्जनों मामले का मुख्य आरोपी फरहान अहमद पुलिस कस्टडी से फ़रार होने की खबर से हड़कम्प मच गया है। फरहान कौशाम्बी जेल से ज़िला कचेहरी पेशी पर आ रहा था। और रास्ते से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि जेल सिपाहियों की मिलीभगत से भागने में कामयाब हुआ। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार धूमनगंज थाने के अंतर्गत सुलेम सराय के पास लालबिहारा क्षेत्र जहाँ फरहान का घर है। वही चाय नाश्ता के बहाने जेल की गाड़ी को रुकवा कर सब से मिलने लगा। जानकारी के मुताबिक़ इससे पहले भी पेशी पर आते समय घर पर रुक कर मौज मस्ती करता था। पेशी पर लाने वाले सिपाहियों का गैर जिम्मेदाराना रवैय्या एक बार फिर सामने आया है। एक तरफ़ सूबे की योगी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख़्ती की बात करती है तो दूसरी तरफ़ जिनके भरोसे अपराधियों पर शिकंजा कसने की जिम्मेदारी है वही अपराधियों से याराना निभाते हैं।

फरहान के फरार होने की खबर कौशांबी जेल प्रशासन देर रात तक छिपाए रखा। लेकिन आधी रात फरहान के फरार होने की पुष्टि कौशाम्बी जिला जेल अधीक्षक ने की साथ एस पी कौशाम्बी ने उसके फरार होने की खबर को सही बताया बता दें कि अतीक अहमद की गिरफ्तारी के बाद उनके गुर्गों को पुलिस ने हिरासत लेना शुरू किया था, बता दें कि अतीक अहमद और उनके भाई पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ सभी गम्भीर मामलों फरहान आरोपी है। बीते फरवरी माह में नैनी जेल से अतीक के गुर्गे जुल्फिकार की फोन से बात करते हुए वायरल हुई फोटो के बाद दर्जन भर अतीक के गुर्गों को नैनी से हटाया गया था। जिसमे फरहान हो कौशाम्बी जेल भेजा गया था। फरहान अतीक का बेहद करीबी माना जाता है।

By-Prasoon Pandey