
ईद पर नहीं मिल सकेंगे बाहुबली पिता, भाई, दोनों बेटे और परिवार, जेल में बंद है अतीक अहमद और बेटे काट रहे हैं फरारी
प्रयागराज: ईद की तैयारी जोर-सोर से पूरे देश मे चल रही है। इस बार ईद 2 या 3 मई को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस दिन ईद पर हर कोई अपने परिजनों से संग ईद मानता है और बधाई देता है। लेकिन इस ईद पर बाहुबली अतीक अहमद का परिवार एक साथ नहीं होगा। बाहुबली अतीक अहमद गुजरात साबरमती जेल में बंद है और अपरहण और रंगदारी मुकदमे के चलते बाहुबली के दोनों बेटे फरारी काट रहे हैं। ऐसा पहली बार होगा कि बाहुबली परिवार का एक भी सदस्य ईद पर घर पर नहीं होगा।
दोनों बेटे के बिना मानेगी ईद
बाहुबली अतीक अहमद के जेल में होने के बावजूद माता शाहिस्ता परवीन छोटे बेटे अली के साथ ईद का त्यौहार मनाया करती थी। लेकिन इस बार बड़े बेटे उमर के बाद छोटे पर पुलिस का शिकंजा कस दी है। राजू पाल हत्याकांड को लेकर बाहुबली अतीक अहमद जेल में बंद है और अब छोटे बेटे और बड़े बेटे ढाई लाख और 50 हजार इनामी आरोपी हो गए हैं।
सुनी होगी ईद की खुशी
वर्तमान में गुजरात साबरमती जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद जेल में ईद माएँगे तो वहीं फरारी काट रहे बड़े उमर कहीं और ईद का चांद देखेंगे। इसके बाद इस साल ईद पर छोटे बेटे अली अहमद घर पर नहीं माना पाएंगे। कुछ माह पहले दर्ज हुए रंगदारी और जानलेवा हमले जैसे मुकदमा लिखने से फरार है। प्रयागराज पुलिस में अली की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार इनाम घोषित कर दिया है। अली गिरफ्तारी को प्रयागराज एसएसपी ने इनकाउंटर तक की चुनौती दी है। इसके साथ ही बाहुबली अतीक अहमद के भाई मोहम्मद असरफ भी जेल में बंद है।
Published on:
30 Apr 2022 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
