17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bakrid-2023: ‘सलमान-शाहरुख’ के साथ ‘अतीक अहमद’ भी पहुंचा बकरा बाजार, जानें कितने में बिक रहा

Bakrid-2023: 29 जून को बकरीद है। बकरा बाजार सज गया है। 8 हजार रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए मेें बकरा बिक रहा है। लोग 80 से लेकर 100 किलो वजन तक के बकरा खरीद रहे है।

less than 1 minute read
Google source verification
Varanasi News

Varanasi News

बिहार की राजधानी पटना में बेली रोड पर बकरा मंडी सज चुकी है। यहां उत्तर प्रदेश से भी बकरा बिकने के लिए पहुंच रहे हैं। बकरा का अच्छा दाम भी मिल रहा है। इस बकरे मंडी की खास बात ये है कि यहां माफिया अतीक अहमद के नाम का बकरा भी पहुंचा है। जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए रखी गई है। यहां पर सलमान खान, शाहरुख खान, अतीक अहमद और शेर खान नाम का भी बकरा है। इन चारों बकरों की कीमत चार लाख रुपए है।

कीमत 8 हजार से शुरू
बाजार में बकरे की कीमत 8 हजार रुपये से शुरू हो रही है, जो अधिकतर एक से डेढ़ लाख रुपये तक है। लोग 80 से 100 किलोग्राम वजन के बकरे ज्यादा खरीद रहे हैं। हालांकि, बाजार में 30 किलोग्राम का बकरा भी उपलब्ध है। बकरों की नस्ल पर उनकी कीमत तय की गई है। तोतपरी और बरबरा नस्ल के बकरे ज्यादा डिमांड में हैं।