7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj STF Action: छत्तीसगढ़ से ट्रक में भरकर प्रयागराज आया था 45 लाख का गांजा, एसटीएफ ने तस्करों समेत पकड़ा पूरा माल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को एसटीएफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ से आ रहे अवैध गांजे की बड़ी खेप को पकड़ा। तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ की टीम इस धंधे में शामिल अन्य तस्करों की तलाश में भी जुटी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

Big action by STF in Prayagraj: प्रयागराज एसटीएफ को पिछले कुछ दिन से प्रयागराज शहर में मादक पदार्थों के तस्करी की सूचना मिल रही थी। इसकी जानकारी होने के बाद एसटीएफ की टीम चौकन्ना हुई और घर पकड़ के लिए कार्रवाई शुरू हुई। फील्ड इकाई प्रयागराज की टीम लगातार तस्करों की धर पकड़ के लिए कार्य कर रही थी कि इसी दौरान सूचना मिली की बड़े पैमाने पर तस्करी करने वाला एक गिरोह छत्तीसगढ़ से ट्रक में अवैध गांजा लोड करके नैनी प्रयागराज आने वाला है।

सटीक सूचना मिलते ही एसटीएफ ने अपना जाल बिछाया और मंगलवार की दोपहर नैनी इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन जाने वाली सड़क के दाहिने तरफ पार्किंग के पास गांजा लेकर जा रहे ट्रक को रोका। जब इस ट्रक की तलाशी ली गई तो धान की भूसियों से भरी बोरी में गांजा भरा था। एसटीएफ की टीम ने तत्काल ट्रक को कब्जे में लिया। जिसमें से लगभग एक क्विंटल 80 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया। इस गंजे की कीमत 45 लख रुपए बताई जा रही है।

तीन तस्कर भी गिरफ्तार
प्रयागराज में की गई एसटीएफ द्वारा अवैध गांजे के खिलाफ कार्रवाई में तीन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें अदलहाट मिर्जापुर के मोहम्मद आसान पुत्र इब्राहिम खान, अलीपुर जनपद चंदौली के मोहम्मद कैफ पुत्र जमील अहमद और करमा सोनभद्र के मन्नान खान पुत्र सरफराज को पकड़ा गया है।

एसटीएफ की टीम इस तस्करी में जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुटी है। जल्द ही इस धंधे में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है।