
विश्वविद्यालय में बढ़ी हुई फीस को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। सोमवार दोपहर कुछ छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे। छात्रसंघ भवन का गेट बंद था। छात्रों ने गार्ड से गेट खोलने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच झड़प हो गई।
झगड़े के बीच किसी ने फायरिंग कर दिया, इससे मामला और बिगड़ गया है। पत्थरबाजी शुरू हो गई। जिसमें पूर्व छात्र विवेकानंद पाठक सहित कई छात्र घायल हो गए। इससे नाराज होकर छात्र हॉस्टल से बाहर निकल आए। बाइक में आग लगा दी। कार के शीशे तोड़ दिए।
सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। जानकारी पर डीएम सजंय कुमार खत्री और पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा पहुंच गए। विश्वविद्यालय में भारी पुलिस बल तैनात है।
छात्रसंघ भवन के पीछे SBI का ब्रांच है। सोमवार को पूर्व छात्रनेता विवेकानंद पाठक अपनी कार से बैंक जा रहे थे। छात्रसंघ भवन के गेट के पास सुरक्षा में तैनात गार्डों ने उन्हें जाने से रोक दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
देखते ही देखते कई छात्र इकट्ठा हो गए। किसी ने फायरिंग कर दी। छात्रों का आरोप है कि गार्डों ने फायरिंग की है। इसके बाद छात्र उग्र हो गए। छात्रावास से भी छात्र बाहर निकल आए । फथराव शुरू कर दिया।
Updated on:
19 Dec 2022 06:56 pm
Published on:
19 Dec 2022 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
