
Prayagraj Violence : अटाला हिंसा में हुआ बड़ा खुलासा, पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने, जानिए कैसे खुला राज
प्रयागराज: 10 जून को हुए अटाला हिंसा में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस जांच के 26 दिन बाद अब इस घटना का तार पाकिस्तान से कनेक्शन होने की जानकारी मिली है। पोस्टर जारी होने के बाद गिरफ्तार किए गए इमरान से जब जांच टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला है कि 10 जून को भारत बंद के आह्वान का मैसेज ‘मसलक-ए-आला-ए हजरत’ नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये भी भेजा जा रहा था। इस ग्रुप में दो पाकिस्तानी युवक भी जुड़े हैं, जो व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये ग्रुप के कुछ सदस्यों के संपर्क में बने हुए थे।
यह खुलासा होने के बाद पुलिस अफसरों के कान खड़े हो गए हैं। पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी इमरान को जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजने की तैयारी है।
पाकिस्तानी ग्रुप से जुड़ा था इमरान
22 साल का इमरान करेली मस्तान मार्केट में रहता है और वह वर्तमान समय में जामिया मदरसे में पढ़ता है। पहले वह खुल्दाबाद स्थित गरीब नवाज मदरसे में पढ़ चुका है। पुलिस ने अटाला में उपद्रव करने वालों के जो पोस्टर जारी हुए, उनमें उसकी भी तस्वीर थी। पोस्टर के जरिये ही करेली पुलिस ने उसे चिह्नित किया और एक दिन पहले उसे गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार वह ‘मसलक-ए-आला-ए हजरत’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा हुआ है।
करेली इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उधर एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ बेहद अहम जानकारियां उससे पूछताछ के दौरान सामने आई हैं। जांच पड़ताल की जा रही है। इसके साथ वाट्सएप चैट के आधार कई बातें सामने आई हैं। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Published on:
05 Jul 2022 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
