19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे की बड़ी पहल, यात्रा के दौरान ही ट्रेन में मिलेगा दूध, डायपर और सैनेटरी पैड, होटल और कैब भी होगी बुक

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब ट्रेन में यात्रा के दौरान ही दवाई, दूध सहित कई जरुरी सामान उपलब्ध करा दिया जाएगा। इतना ही नहीं ट्रेन में यात्रा के दौरान ही यात्री अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए कैब या होटल भी बुक कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

रेल से यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ी और अच्छी खबर है। अब चलती ट्रेन में ही यात्री कैब या होटल की बुकिंग करा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर यात्री को अपने बच्चों के लिए डायपर और गर्म दूध चाहिए तो यह भी उन्हें अगले स्टेशन पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।तैयारी है कि इसी साल अक्टूबर महीने तक इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। उत्तर मध्य रेलवे का प्रयागराज मंडल अपने 19 स्टेशनों पर इसके लिए यात्री सुविधा केंद्र खोलेगा। इसी केंद्र के माध्यम से वृद्ध या दिव्यांगनों को व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई जाएगी।यात्रियों को जो आवश्यकता होगी वह बताने के बाद अगले स्टेशन पर उन्हें मिल जाएगी।

यहीं से हो जाएगा रिजर्वेशन
जो यात्री आनलाइन रिजर्वेशन नहीं कर पाते वो इसी सुविधाकेंद्र पर आकर रिजर्वेशन और जनरल टिकट की बुकिंग करा सकते हैं। बाहर से आने वाले यात्री को यहीं से होटल और कैब की बुकिंग कर सकेंगे।

चलती ट्रेन में ऐसे मिलेगी यह सुविधा
यात्री सुविधा केंद्र से जुड़े दो दो कर्मचारी चलती ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से उनकी जरूरतों के बारे में पूछते रहेंगे। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जाएगा। जहां पर यात्री अपनी आवश्यकता बता कर सुविधा का लाभ ले सकेंगे।