
पंडित नेहरू की प्रतिमा के बाद अब 'आनंद' और स्वराज भवन पर भी साजिश रच सकती है भाजपा सरकार- कांग्रेस
इलाहाबाद. पंडित जवाहरलाल नेहरु की प्रतिमा हटाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस के नेताओं का सीधा आरोप है कि बीजेपी की सरकार कांग्रेस की विरासत को खत्म करना चाहती है। पत्रिका से बातचीत में कांग्रेस प्रवक्ता अभय अवस्थी ने कहा कि हमें शक है कि भाजपा की सरकार 'आनंद' और स्वराज भवन को लेकर भी साजिश रच सकती है। भाजपा के लोग कांग्रेस की सोच को देश से खत्म करना चाहते हैं। जिसका समय आने पर माकूल जवाब दिया जायेगा।
बतादें कि गुरूवार को आनंद भवन के सामने बालसन चौराहे पर लगी पंडित नेहरू की प्रतिमा को प्रशासन से ये कहकर हटावा दिया कि कुंभ मेले की तैयारी चल रही है और सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रतिमा का हटाया जाना बेहद जरूरी है। लेकिन यहां से महज कुछ ही दूरी पर स्थित जनसंघ के अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूर्ति को प्रशासन ने हाथ तक नहीं लगाया। इतना ही नहीं यहीं पास में ही स्थित बीजेपी के सांसद श्यामाचरण गुप्ता के बंगले को भी प्रशासन ने नहीं छुआ जिससे कांग्रेस के नेताओं के मन में सवाल उठता रहा कि आखिर किसके इशारे पर पंडित जी की मूर्ति साथ छेड़छाड़ हुई। बतादें कि नेहरू जी की मूर्ति 30 फिट की दूरी पर ले जाकर शिफ्ट की गई।
डेवलपमेंट अथॉरिटी का जवाब
पत्रिका से बातचीत में इलाहाबाद विकास प्राधिकरण के प्रभारी पीआरओ परमानंद यादव ने बताया कि बालसन चौराहे पर तीन छोटे पार्कों में महात्मा गांधी, पूर्व पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरु और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा लगी हुई है। इन तीनों मूर्तियों को ही दूसरी जगह शिफ्ट किया जाना है। जिसके क्रम में पंडित जवाहरलाल नेहरु की मूर्ति शिफ्ट की गई है। इसके बाद अन्य मूर्तियों को भी शिफ्ट किया जाना है। किसी के अपमान व अन्य तरह का आरोप पूरी तरह से बुनियाद है। कुंभ की तैयारी के मद्देनजर काम कराने के लिए नक्शा तैयार किया गया है उसी के अनुरूप काम कराया जा रहा है।
Published on:
14 Sept 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
