20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुआवजे की मांग को लेकर भाजपाइयों ने की तालाबंदी

किसानों के लिए मुआवजे की मांग, सरकार के खिलाफ नारेबाजी 

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

May 03, 2016

Demand compensation

Demand compensation

इलाहाबाद।
भाजपा नेता शशांक शेखर पाण्डेय के नेतृत्व में कोरांव विधानसभा के भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं किसानो ने आज सूखा एवं अतिवृष्टि से प्रभावित कोरांव तहसील के किसानों की समस्याओं एवं मुआवजे की मांग को लेकर तहसील दिवस के लिए निर्धारित कक्ष में ताला जड़ दिया और शासन प्रशासन के विरूद्व जमकर नारेबाजी की।


मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कोरांव, क्षेत्राधिकारी मेजा एवं थानाध्यक्ष कोरांव का भाजपा नेताओं शशांक शेखर पाण्डेय, रामनवल सिंह पटेल, राजमणि कोल, शशि द्विवेदी, भोला सिंह पटेल, सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित किसानों ने घेराव किया और सभी लोग धरने पर बैठ गये। कुछ देर बाद उपजिलाधिकारी सुनील मिश्र भी धरना स्थल पर आकर भाजपा नेताओं एवं किसानों के बीच जमीन पर ही बैठ गये और लगभग एक घंटे तक मुआवजा सहित पानी, बिजली, नहर एवं किसानों से जुड़ी अन्य समस्याओं को विस्तार से सुना और समाधान का आश्वासन दिया।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने सौंपे गये ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि पिछले वर्ष अतिवृष्टि से प्रभावित कोरांव तहसील के शेष बचे 65 प्रतिशत किसानों को भी अविलम्ब मुआवजा दिया जाए। नहरों में बाण सागर योजना से पानी छोड़ा जाए, जले हुए ट्रांसफारर्मर बदले जाएं, बिजली आपूर्ति रोस्टर के मुताबिक नियमित रूप से की जाए, सभी गांव के तालाबों से सिल्ट निकाली जाए, सभी गांव मे पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। लेखपाल एवं कानूनगों की तानाशाही व मनमानी पर अंकुश लगाया जाए। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने चेतावनी दिया कि यदि तहसील के सभी किसानों को बकाया क्षतिपूर्ति व मुआवजा अविलम्ब नहीं दिया गया तथा अन्य समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में तहसील दिवस का बहिष्कार एवं अनशन किया जायेगा।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि कोरांव में 41,40,50,800 रू. के सापेक्ष 13,83,94,000 रू., क्षति पूर्ति-मुआवजा का भुगतान किसानों को किया गया है। इसी क्रम में 2015-16 में जनपद स्तर पर सूखे से प्रभावित जिले के 3 तहसीलों बारा, मेजा एवं कोरांव के लिए कुल 21,02,11,711 रू. के सापेक्ष 5,50,00,000 रू. ही मुआवजा-क्षतिपूर्ति के रूप में छोटे व वृहद कृषकों के मध्य वितरित किया गया है। अभी भी तमाम ऐसे किसान हैं जिनके खेतों का सर्वे नहीं किया गया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि अभी भी जनपद के लगभग 60 प्रतिशत किसानों को पिछले वर्ष की क्षतिपूर्ति नहीं दी गयी है और क्षतिपूर्ति वितरण में सत्ता पक्ष के नेताओं के इशारे पर किसानों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इस दौरान इनके अतिरिक्त ताराशंकर पाण्डेय, अनुराग शुक्ल, कैप्टन मुकेश सिंह, राकेश शुक्ल, दिनकर पाण्डेय,, इन्द्रभूषण मिश्र, चन्द्रभूषण तिवारी, लल्लन तिवारी, अनूप मिश्रा सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और किसान मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

image