
Shyama Charan Gupta
प्रयागराज. लोकसभा चुनाव के तिथि की घोषणा होने के बाद प्रयागराज के राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। इलाहाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद श्यामा चरण गुप्ता के बड़े बेटे ने भाजपा नेतृत्व के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए अपने पिता की ही सीट से स्वतंत्र चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, सांसद श्यामाचरण गुप्ता अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। बीते विधानसभा चुनाव में श्यामाचरण गुप्ता ने अपने बेटे और अपनी पत्नी के लिए टिकट मांगा लेकिन प्रदेश के अकेले ऐसे सांसद रहे जिनके परिवार के किसी भी सदस्य को टिकट नहीं दिया गया। इस नाराजगी को कम करने के लिए यूपी में सत्ता संभालने के तत्काल बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्यामाचरण गुप्ता के घर आए हालांकि नाराजगी कम नहीं हुई। वहीं यूपी के जिन सांसदों के टिकट कटने की चर्चा है उनमें श्यामा चरण का नाम भी सुर्खियों में है। जिससे नाराज होकर उनके बड़े बेटे विदुप अग्रहरि ने इलाहाबाद से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।
दरअसल, पिछले लोकसभा चुनाव के समय गुप्ता परिवार सपा से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुआ था। श्यामाचरण गुप्ता ने बीजेपी से सांसद चुने गए। तीन दशक से ज्यादा राजनीतिक सफर तय करने वाले दिग्गज नेता का परिवार पहली बार चुनाव से पहले इतने उतावला दिख रहा है।जबकि उनकी छवि शांत नेताओ की है।मीडिया से रूबरू हुए सांसद पुत्र विदुप अग्रहरि ने कहा लगातार उनके पिता के टिकट कटने की चर्चा है। जो न्याय संगत नही है। अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे बीजेपी छोड़ चुके हैं।अब वे स्वतंत्र चुनाव लड़ेंगे , साथ ही इशारे -इशारे में विदुप अग्रहरि ने सांसद श्यामाचरण गुप्ता के बाँदा से चुनाव लड़ने की बात भी कही। विदुप अग्रहरि ने बीजेपी पर आरोप लगाया की बीजेपी कहती है की किसी सांसद के लड़के को टिकट नहीं दिया जायेगा। लेकिन दर्जनों सांसद के लड़के को टिकट दिया गया ।एक सवाल के जवाब में विदुप अग्रहरि ने कहा कि वे किसी तरह के प्रेसर की राजनीती नहीं कर रहे हैं वे अपने पिता के कदम पर चलते हुए इलाहाबाद से चुनाव लड़ेंगे।
वही आम चुनाव के एलान से पहले सांसद पुत्र के बागी होने से बड़ा झटका लगना तय है। सांसद पुत्र ने बीजेपी पर पिता-परिवार और खुद के अपमान का आरोप लगाया। कहा कई बार टिकट मांगने पर भी पार्टी ने टिकट नही दिया।कहा अपमान से क्षुब्ध होकर कई महीने पहले छोड़ चुके हैं पार्टी,सांसद श्यामाचरण गुप्त ने शुरू से ही पार्टी लाइन से किनारा कर लिया था। कई मौकों पर पार्टी और पार्टी के नेताओं के विरुद्ध बयान देते रहे है। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर श्यामाचरण का टिकट कटने की घोषणा नही हुई है।
बता दें कि लंबे समय से चर्चा है कि सांसद श्यामाचरण गुप्ता समाजवादी पार्टी के संपर्क में है और सपा के टिकट से बांदा लोकसभा से चुनाव लड़ सकते हैं।हालांकि इस मामले पर श्यामाचरण गुप्ता ने साफ इंकार करते हुए कहा कि मैं अभी जिस पार्टी में हूं उसके प्रति वफादार हूं मैं पांच साल के लिए चुना गया हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा आगे बढ़े हर कोई चाहता है उनका बेटा आगे जाए। देश में ऐसे कई राजनीतिक घराने हैं जो अलग-अलग दलों में शीर्ष नेतृत्व पर स्थापित है उन्होंने सिंधिया परिवार का नाम लेते हुए कहा कि यहां एक परिवार के हाथ मे दो पार्टियों और राज्यो की बागडोर है।श्यामाचरण गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़ी पार्टी है परिवारवाद का विरोध करती है लेकिन सारे मानक सिर्फ मेरे लिए है पार्टी के शीर्ष पर बैठे हुए लोगों के परिजनों को टिकट दिया गया।
BY-Prasoon Pandey
Published on:
11 Mar 2019 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
