बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के इलाहाबाद पहुंचते ही कार्यकारिणी की बैठक का जैसे आगाज हो गया हो। अमित शाह शनिवार रात करीब सात बजे कान्हा श्याम होटल पहुंचते। यहां पहले से ही बीजेपी के पदाधिकारी मौजूद थे। इसमें राम माधव, भूपेंद्र यादव, पी. मुरली देवधर सहित अन्य राश्टीय महामंत्री मौजूद थे। अमित शाह ने पहले करीब 10 मिनट तक इन लोगों के बीच अनौपचारिक बातचीत की। इसके बाद बैठक की शुरूआत हुई। सबसे पहले पिछली कार्यकारिणी की बैठक में शामिल मुद्दों को मंथन हुआ। इसके बाद यूपी, पंजाब, गोवा सहित उन चार राज्यों में होने वाले चुनाव पर अमित शाह ने एक खाका तैयार किया। इन मुद्दों को आज से शुरू हो रहे बीजेपी के इस महासमर में शामिल किया जाएगा। दो दिनों तक चलने वाले इस विशाल अयोजन में प्रधानमंत्री सहित देश के करीब एक दर्जन मुख्यमंत्री शामिल होंगे। सभी की उपस्थिति में अमित शाह के तैयार ब्लूप्रिंट पर चर्चा होगी। अंत में इस पर अंतिम रूप से मुहर लगेगी।