. एलटी ग्रेड टीचरों की नियुक्ति को लेकर दाखिल याचिका पर माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सचिव रूबी सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट में फजीहत झेलनी पड़ी। न्यायमूर्ति अभिनव उपाध्याय ने ओमप्रकाश सिंह यादव व अन्य की याचिका पर जवाब न दाखिल करने पर छह अक्टूबर को तलब किया था, किन्तु वह हाजिर न हुई और न ही जवाबी हलफनामा दाखिल किया। अधिवक्ता के मार्फत हाजिरी माफी की अर्जी दी।