जगतपुर के जलालपुर में स्थित सपा नेता के इंटर कालेज में दो दिनों से बम विस्फोट होने से लोग दहशत में हैं। उतरांव क्षेत्र के याकूबपुर गांव निवासी प्रमोद सिंह पटेल सोरांव के पूर्व विधायक जंग बहादुर सिंह पटेल के बेटे हैं। प्रमोद सिंह पटेल प्रतापगढ़ से सपा के लोकसभा प्रत्याशी भी रहे हैं। इनका जलालपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज है। इसी विद्यालय के पास रहने वाले एक छात्र को प्रबंधन ने पिछले साल छात्राओं से छेड़खानी के आरोप में बाहर का रास्ता दिखा दिया था।