
प्रेमी ने प्रेमिका के सामने लगाई जहरीला इंजेक्श, मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज जिले में देवरिया का रहने वाले युवक ने जहर का इंजेक्शन लगाकर जांदे दी। अपने प्रेमिका के साथ गोरखपुर से भागकर प्रयागराज आए प्रेमी ने यह बड़ा कदम उठाया है। 22 वर्षीय आरिफ अंसारी ने अपने प्रेमिका में सामने ही इंजेक्शन लगाकर जान दे दी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने स्थित लाज में दी जान
गोरखपुर से भाग कर आये प्रेमी जोड़ों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के सामने स्थित गुरु कृपा लाज में रुके थे। घटना के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने जांच शुरू की। लड़के के घरवाले गोरखपुर से यहां आ रहे हैं। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हिन्दू लड़की से करता था प्यार
मिली जानकारी के अनुसार आरिफ अंसारी देवरिया का रहने वाला था। वह गोरखपुर में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। इसी दौरान गोरखपुर के बांसगांव इलाके की रहने वाली हिंदू युवती से उसका प्रेम संबंध हो गया। इसके दोनों एक साथ रहने की कसमें खाई और शादी के लिए वह प्रयागराज भागकर आ गए।
बांस गांव में दर्ज हुआ था मुकदमा
लड़की के घरवालों ने गोरखपुर के बांस गांव थाने में आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मामले में पुलिस जांच में जुट गई। इसके साथ ही लड़की के परिवार वालों ने भी तलाश शुरू कर दी। प्रयागराज आकर आरिफ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता से संपर्क किया और फिर प्रेमिका के साथ वह शादी करने के उद्देश्य से प्रयागराज आ गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शादी के लिए दोनों कपल परिजनों के दबाव की वजह बेहद परेशान थे। जिसकी वजह से आरिफ ने आत्महत्या जैसे कदम उठा लिया। बुधवार की रात आरिफ ने प्रेमिका के सोने जाने के बाद हाथ में इंजेक्शन लगाकर जाम दे दी। सुबह प्रेमिका ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मामले में पुलिस जांच करने के साथ परिजनों को सूचना दी गई है। सिविल लाइन इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने कहा कि मामले में जांच जारी है। घरवालों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
08 Sept 2022 02:51 pm
Published on:
08 Sept 2022 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
